विकास की राजनीति मेरा मकसद : वरुण
जाति-पाति से ऊपर उठकर विकास की राजनीति मेरा मकसद है। मैं चाहता हूं कि सुलतानपुर हर क्षेत्र में खुशहाल और विकसित हो। ये कहना है भारतीय जनता पार्टी (भाज ...और पढ़ें

जासं, सुल्तानपुर। जाति-पाति से ऊपर उठकर विकास की राजनीति मेरा मकसद है। मैं चाहता हूं कि सुलतानपुर हर क्षेत्र में खुशहाल और विकसित हो। ये कहना है भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव व सुल्तानपुर लोकसभा के लिए घोषित प्रत्याशी वरुण गांधी का। मंगलवार को जिले के पांच दिवसीय दौरे पर पहुंचे वरुण लंभुआ विधान सभा क्षेत्र में सभाएं की और लोगों से संवाद स्थापित किया।
मंगलवार सुबह अमहट हवाईपट्टी पहुंचे वरुण की पदाधिकारियों ने अगवानी की और फिर उनका काफिला बढ़ैयावीर पहुंचा, जहां उन्होंने फीता काटकर केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। उधर, लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के मरी माई धाम में सभा के दौरान वहीं के एक निवासी ने सवाल किया कि चुनाव बाद आप से कैसे संपर्क होगा। इस पर उन्होंने कहा कि महीने में चार दिन यहीं रहूंगा। इसके बाद मोबाइल पर वार्ता हो सकेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।