वरुण ने की राहुल की तारीफ फिर पलटे
राजनीति में सौजन्यता का एक बिरला उदाहरण देखने को मिला जब वरुण गांधी ने अपने चचेरे भाई राहुल की अमेठी में उनके द्वारा किए काम की तारीफ कर दी। हालांकि मीडिया में यह खबर चलने के बाद पलट गए और ट्विटर पर लिखे-उनके बयान को किसी राजनीतिक दल या कैंडिडेट की प्रशंसा के रूप में न देखा जाए।
सुल्तानपुर/रायबरेली। राजनीति में सौजन्यता का एक बिरला उदाहरण देखने को मिला जब वरुण गांधी ने अपने चचेरे भाई राहुल की अमेठी में उनके द्वारा किए काम की तारीफ कर दी। हालांकि मीडिया में यह खबर चलने के बाद पलट गए और ट्विटर पर लिखे-उनके बयान को किसी राजनीतिक दल या कैंडिडेट की प्रशंसा के रूप में न देखा जाए।
मंगलवार रात सुल्तानपुर में शिक्षकों के एक समूह को संबोधित करते हुए वरुण ने कहा कि स्वसहायता समूह के माध्यम से राहुल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में महिला सशक्तीकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। इस जिले में भी ऐसे प्रयास होने चाहिए।
वरुण गांधी द्वारा राहुल की तारीफ की खबरें मीडिया में चलने के बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उनके बयान को किसी राजनीतिक पार्टी या कैंडिडेट की तारीफ के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। अपनी सफाई में वरुण ने यह भी लिखा है कि पिछली रात टीचर्स और एनजीओ के साथ बैठक में यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें अमेठी में सेल्फ हेल्प ग्रुप की पहल के बारे में पता है, उन्होंने कहा था कि खुद तो नहीं देखा, लेकिन सुना है कि वहां अच्छा काम हो रहा है। वरुण ने यह भी कहा कि वह भी लोगों को सेल्फ हेल्प के जरिए सशक्त बनाए जाने पर जोर देते हैं।
वरुण की ओर से मिली इस प्रशंसा पर राहुल ने खुशी जाहिर की है। राहुल ने पत्रकारों के समक्ष प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा-वरुण सही कह रहे हैं। अमेठी में हम सतत यह प्रयास कर रहे हैं। हमें खुशी हो रही है कि हमारे कार्य की सराहना अन्य लोग कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।