जयललिता से अस्पताल में मिलने पहुंचे वाइको, कहा सीएम की सेहत में हो रहा है सुधार
द्रमुक द्वारा जयललिता के स्वस्थ होकर लौटने तक सरकार के संचालन के लिए अंतरिम व्यवस्था करने की मांग करने पर उन्होंने पार्टी की आलोचना भी की।
चेन्नई, प्रेट्र। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं। उनके खराब स्वास्थ्य को लेकर उनके समर्थक प्रार्थनाओं में लगे हैं तो दूसरी ओर पोलिटीकल पार्टी एआईएडीएमके नेताओं से लोग मुख्यमंत्री जयललिता के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं। इसी बीच एमडीएमके प्रमुख वाइको ने चेन्नई में अपना उपचार करवा रही जयललिता से भेंट की। उन्होंने सीएम जयललिता का हाल जाना।द्रमुक द्वारा जयललिता के स्वस्थ होकर लौटने तक सरकार के संचालन के लिए अंतरिम व्यवस्था करने की मांग करने पर उन्होंने पार्टी की आलोचना भी की।
स्वस्थ होकर घर लौटेंगी
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री अच्छी हैं। उन्हें सभी चिकित्सीय सुविधाएं दी जा रही हैं। वे स्वस्थ होकर घर लौटेंगी। अन्नाद्रमुक के लाखोंं कार्यकर्ताओं की चिंताएं जल्द दूर होंगी।’ वाईको ने कहा कि द्रमुक अध्यक्ष एम करूणानिधि साल 2009 में मुख्यमंत्री रहते हुए जब 45 दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती थे तब इस किस्म की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। माकपा की राज्य इकाई के सचिव जी रामकृष्णन भी जयललिता को देखने अपोलो अस्पताल पहुंचे और जयललिता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
जयललिता की सेहत में सुधार
जयललिता की सेहत में जल्द सुधार के लिए राज्यभर में प्रार्थनाएं की जा रही हैं। अपोलो अस्पताल की आेर से कल कहा गया था कि ‘जयललिता की सेहत में सुधार हो रहा है लेकिन उन्हें अस्पताल में लंबे समय तक रहना होगा।’ बुखार और पानी की कमी की शिकायत के बाद उन्हें 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।