पाक चैनल को दिए इंटरव्यू में वैदिक का कश्मीर पर विवादित बयान!
पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा के प्रमुख और 26/11 मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद से मुलाकात के बाद विवादों में घिरे रामदेव के करीबी और वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रताप वैदिक अब कश्मीर पर अपने विवादित बयान को लेकर घिर गए हैं।
नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा के प्रमुख और 26/11 मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद से मुलाकात के बाद विवादों में घिरे रामदेव के करीबी और वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रताप वैदिक अब कश्मीर पर अपने विवादित बयान को लेकर घिर गए हैं। वैदिक ने पाकिस्तानी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि दोनों कश्मीर तैयार हों तो मिलकर कश्मीर को आजाद करने में कोई हर्ज नहीं है।
29 जून को वेदप्रताप वैदिक ने डॉन न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा था कि दोनों देश तैयार हों तो दोनों कश्मीर को मिलाकर आजाद करने में कोई हर्ज नहीं है। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए वैदिक ने कहा कि उन्होंने आजादी की बात कही है, अलगाव की नहीं।
इससे पूर्व सोमवार को हाफिज सईद के साथ वेद प्रताप वैदिक की मुलाकात का मुद्दा संसद के दोनों सदनों में उठा और कांग्रेस सदस्यों ने पत्रकार की गिरफ्तारी तथा सरकार से इस पर जवाब दिए जाने की मांग थी, जिस पर वित्तमंत्री अरुण जेटली को भी सफाई देनी पड़ी थी।
वहीं वैदिक ने कांग्रेस के उन आरोपों को गलत बताया कि वह सरकार के दूत के रूप में हाफिज से मिले थे। वैदिक ने कहा कि वह 'किसी के दूत नहीं है बल्कि स्वयं के दूत हैं। हाफिज से अपनी मुलाकात को सही बताते हुए उन्होंने कहा कि वह हर तरह के लोगों से मुलाकात करते हैं और यह उनके लिए 'साधारण बात' है।
उधर, सरकार का पक्ष रखते हुए राज्यसभा में सदन के नेता और रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा, जहां तक भारत और भारत सरकार का सवाल है तो हाफिज सईद एक आतंकवादी है और उसने भारत के खिलाफ आतंकवाद की साजिशें रची हैं। जेटली ने कहा कि किसी भी पत्रकार की सईद के साथ मुलाकात से भारत सरकार का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है और सरकार ने किसी भी हैसियत से किसी को भी सईद से मुलाकात करने की अनुमति नहीं दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।