Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के मंत्रियों का वेतन दोगुना

    By Edited By:
    Updated: Wed, 29 Jan 2014 10:19 AM (IST)

    नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच सरकार ने दरियादिली दिखाते हुए माननीयों के लिए खजाना खोल दिया। मंत्रियों, विधायकों और पूर्व विधायकों के वेतन, भत्ते, पेंशन और अन्य सुविधाओं में दोगुना का इजाफा करने पर मुहर लगा दी। विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के भत्ते भी बढ़ाए गए हैं। मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक

    देहरादून। नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच सरकार ने दरियादिली दिखाते हुए माननीयों के लिए खजाना खोल दिया। मंत्रियों, विधायकों और पूर्व विधायकों के वेतन, भत्ते, पेंशन और अन्य सुविधाओं में दोगुना का इजाफा करने पर मुहर लगा दी। विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के भत्ते भी बढ़ाए गए हैं। मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक विधायक वेतन व भत्तों के रूप में प्रतिमाह तकरीबन 74 हजार रुपये के स्थान पर अब 1,39000 रुपये पाने के हकदार हो गए हैं। काबीना मंत्रियों के वेतन में तिगुना इजाफा हुआ है। उन्हें 15 हजार के बजाए अब 45 हजार रुपये मिलेंगे, भत्तों समेत उन्हें तकरीबन 2.36 लाख रुपये की राशि मिलेगी। नई सुविधाओं में उन्हें प्रतिमाह 3000 रुपये चालक भत्ता मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्रियों, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर के वेतन में वृद्धि मंत्रियों का वेतन प्रतिमाह 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 45 हजार रुपये, स्पीकर का वेतन 18 हजार रुपये के बजाए अब 36 हजार, डिप्टी स्पीकर का वेतन 18 हजार के स्थान पर 36 हजार रुपये, राज्यमंत्री का वेतन 14 हजार रुपये से बढ़ाकर 42 हजार रुपये और उप मंत्री का वेतन 12 हजार से बढ़ाकर 36 हजार रुपये। अन्य खर्चे प्रतिमाह यात्रा व्यय समेत फुटकर खर्च स्पीकर के लिए 30 हजार रुपये से बढ़ाकर 60 हजार रुपये कर दिया गया है।

    पढ़ें: उत्तराखंड कांग्रेस में घमासान, हरीश रावत को सीएम बनाने का विरोध

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर