उत्तराखंड कांग्रेस में घमासान, हरीश रावत को सीएम बनाने का विरोध
उत्तराखंड कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाने को लेकर विरोध किया जा रहा है। हरीश रावत का विरोध करते हुए कांग्रेस के 22 विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। जबकि प्रदेश के 7 विधायकों ने हरीश राव
नई दिल्ली। उत्तराखंड कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाने को लेकर विरोध किया जा रहा है। हरीश रावत का विरोध करते हुए कांग्रेस के 22 विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। जबकि प्रदेश के 7 विधायकों ने हरीश रावत के समर्थन में सोनिया गांधी को पत्र लिखा है।
हरीश रावत का विरोध कर रहे 22 विधायकों ने सोनिया गांधी को लिखे अपने पत्र में कहा है कि विजय बहुगुणा सरकार अच्छा काम कर रही है। इन्होंने लिखा है कि हमें हरीश रावत मुख्यमंत्री के तौर पर मंजूर नहीं हैं। सूत्रों की मानें तो यह चिट्ठी बीते ग्यारह जनवरी को लिखी गई थी। इस चिट्ठी से साफ है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचना हरीश रावत के लिए आसान नहीं है।
पढ़ें : सोनिया गांधी की तुलना मां सीता से, कहा- वो भी विदेशी थीं
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में पिछले साल आई भयानक प्राकृतिक आपदा के बाद से ही प्रदेश के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा सवालों के घेरे में हैं। आपदा के बाद बहुगुणा के रवैये और राहत कायरें में नाकामी के बाद बहुगुणा को हटाए जाने की चर्चा जोरो पर रही है। पिछले कुछ दिनों में इस चर्चा ने और जोर पकड़ा है। इसे लेकर दिल्ली में बैठकों का दौर भी चला। इसी बीच सोमवार को हरीश रावत ने साफ कर दिया था कि अगर उन्हें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी जाती है तो वो इसके लिए तैयार हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।