सोनिया गांधी की तुलना मां सीता से, कहा- वो भी विदेशी थीं
भाजपा नेता प्रभात झा द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दा उठाने पर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री हरीश रावत ने कहा है कि मां सीता भी विदेशी थीं। हमारी परंपरा रही है कि जो भी हमारे देश में आकर बस जाता है, सभी उसका सम्मान करने लगते हैं।
नई दुनिया ब्यूरो, भोपाल। भाजपा नेता प्रभात झा द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दा उठाने पर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री हरीश रावत ने कहा है कि मां सीता भी विदेशी थीं। हमारी परंपरा रही है कि जो भी हमारे देश में आकर बस जाता है, सभी उसका सम्मान करने लगते हैं।
बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे देश में सीता को सर्वश्रेष्ठ नारी का सम्मान दिया जाता है और वह भी विदेश की थीं।
प्रदेश भाजपा पर प्रहार करते हुए रावत ने कहा कि भाजपा के विज्ञापनों में प्रकाशित प्रदेश के खेती की श्रेष्ठ स्थिति बताने के लिए ईरान का खेत दिखाने की बाबत पुलिस से शिकायत की गई है। कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ ने मामला दर्ज करने की मांग की है।
पढ़ें : अब भाजपा की होर्डिग में सोनिया बीमार
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।