Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवयानी मामले में केवल बातें नहीं, ठोस कदम उठाए अमेरिका

    By Edited By:
    Updated: Sun, 22 Dec 2013 08:55 PM (IST)

    नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो] महिला राजनयिक देवयानी खोबरागडे को लेकर पैदा हुए तनाव को कम करने के लिए भारत ने अमेरिका से ठोस कार्रवाई करने की मांग की है। वि ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो] महिला राजनयिक देवयानी खोबरागडे को लेकर पैदा हुए तनाव को कम करने के लिए भारत ने अमेरिका से ठोस कार्रवाई करने की मांग की है। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि केवल बातों से काम नहीं चलेगा, इसके लिए ठोस जमीनी कार्रवाई जरूरी है। इस बीच भारत ने संयुक्त राष्ट्र को देवयानी की नई नियुक्ति का पत्र भेज दिया है जिससे उन्हें ज्यादा राजनयिक सुरक्षा कवच मिल सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्रकरण में भारत पहले ही कह चुका है कि देवयानी की गिरफ्तारी मामले के समाधान में बिना शर्त माफी मांगने और केस वापस लेने से कम कुछ मंजूर नहीं है। हालांकि अमेरिका ने अभी तक न तो केस वापस लिया है और न ही वह माफी मांगने के लिए ही तैयार है। इस संबंध में पूछे जाने पर सलमान खुर्शीद ने दार्शनिक अंदाज में उम्मीद जताई कि 'जल्द ही कुछ होगा।' इसके पहले अमेरिका को अहम साझीदार बताने और इसके लिए दोनों पक्षों की ओर से सकारात्मक पहल के बयान का अमेरिकी प्रशासन ने स्वागत किया था। रविवार को खुर्शीद ने कहा कि केवल बयान के स्वागत करने से कुछ नहीं होगा, अमेरिका को कुछ ठोस कार्रवाई करनी होगी।

    वहीं देवयानी को अधिक राजनयिक सुरक्षा प्रदान का रास्ता साफ करते हुए भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून को उनकी नियुक्ति से संबंधित सभी कागजात सौंप दिए हैं। संयुक्त राष्ट्र में भारतीय राजदूत अशोक मुखर्जी ने इस बारे में मून को 19 दिसंबर को पत्र लिखा है। बकौल मुखर्जी, 'संयुक्त राष्ट्र में देवयानी को भारत का नया काउंसलर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके बाद उन्हें संयुक्त राष्ट्र में नियुक्त दूसरे राजनयिकों के समान सुविधाएं और सुरक्षा मिल सकेगी।'

    लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि संयुक्त राष्ट्र में नियुक्ति का पुराने केस पर क्या असर पड़ेगा, जिसमें देवयानी को गिरफ्तार के साथ अपमानजनक जांच का सामना करना पड़ा था। ढाई लाख डॉलर के बांड पर रिहाई के बाद देवयानी ने केस की सुनवाई के दौरान अदालत में मौजूदगी से छूट की अपील की है। सोमवार को इस अपील पर सुनवाई के बाद ही साफ हो पाएगा कि देवयानी को अदालत में मौजूद रहने से राहत मिलती है या नहीं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर