Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका बोला, रक्षा सहयोग के लिए खास है मोदी का दौरा

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jun 2016 11:12 PM (IST)

    व्हाइट हाउस की उप प्रेस सचिव जेनिफर फ्राइडमन के मुताबिक यह दौरा राष्ट्रपति ओबामा के जनवरी 2015 के भारत दौरे से आगे की कड़ी में संबंधों का विकास करेगा।

    वाशिंगटन, प्रेट्र। व्हाइट हाउस ने साफ कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा अमेरिका-भारत रक्षा संबंधों के लिहाज से महत्वपूर्ण होगा। इस दौरान मजबूत रक्षा समझौता हो सकता है जिसमें भारत को नाटो गठबंधन और इजरायल जैसा दर्जा हासिल हो जाएगा। इसके अतिरिक्त आर्थिक तरक्की और पर्यावरण सुधार पर मोदी और राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच बातचीत होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाइट हाउस की उप प्रेस सचिव जेनिफर फ्राइडमन के मुताबिक यह दौरा राष्ट्रपति ओबामा के जनवरी 2015 के भारत दौरे से आगे की कड़ी में संबंधों का विकास करेगा। पर्यावरण सुधार से लेकर रक्षा के क्षेत्र में हम साथ मिलकर कार्य करेंगे। अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर के अनुसार भारत के साथ रक्षा संबंधों को बढ़ाने के लिए अमेरिका अपनी निर्यात नियंत्रण नीति बदलेगा।

    पढ़ेंः अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किए गए PM

    बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करने के लिए दो रणनीतिक साझीदारों के बीच यह बदलाव आवश्यक है। उन्होंने कहा, अमेरिकी निर्यात में भारत की हैसियत बदलने के लिए अमेरिका इन दिनों काफी मेहनत से काम कर रहा है। इसमें उन प्रावधानों को हटाया जा रहा है जिनसे बाधा आती है और अब वे जरूरी नहीं रह गए हैं। कार्टर अगले सप्ताह मोदी के अमेरिका दौरे पर पूछे गए सवालों के जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि भारतीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर के साथ मिलकर दोनों देशों के बीच सहयोग के नए रास्ते तलाशे गए हैं। उनकी मोदी के दौरे में शुरुआत हो सकती है।

    हाल ही में भारतीय विमानवाहक पोत आइएनएस विक्रमादित्य का दौरा कर चुके कार्टर ने बताया कि आने वाले कुछ महीनों में दोनों देश कई कार्ययोजनाओं में साथ काम करते नजर आएंगे। हमारी प्रयोगशालाओं में तकनीकी और सैन्य उपकरणों के विकास के लिए मिलकर कार्य हो रहा है, उसके नतीजे भी सामने आएंगे।

    पढ़ेंः भारत की मदद से बने सलमा डैम को अफगान जनता को सुपुर्द करेंगे मोदी

    मोदी का चौथा अमेरिकी दौरा

    प्रधानमंत्री मोदी छह जून को तीन दिवसीय दौरे पर वाशिंगटन पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के तौर पर दो साल में यह उनका चौथा अमेरिका दौरा होगा। छह को मोदी शहीद स्मारक जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री कार्टर मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति ओबामा से मोदी की मुलाकात व्हाइट हाउस में सात जून को होगी। उसी दिन दोनों में वार्ता और समझौते होंगे। आठ जून को मोदी अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। संयुक्त सत्र को संबोधित करने वाले वह भारत के पांचवें प्रधानमंत्री होंगे।

    पढ़ेंः उम्मीदों से लवरेज होगा पीएम मोदी का अमेरिकी दौरा