Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविल सेवा परीक्षार्थियों को मिलेंगे दो और मौके

    By Edited By:
    Updated: Sun, 01 Jun 2014 01:22 PM (IST)

    देश के सबसे बड़े और सम्मानित सिविल सेवा परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए एक अच्छी खबर। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इस साल से सिविल सेवा परीक्षा के ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी और सम्मानित सिविल सेवा परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इस साल से सिविल सेवा परीक्षा के नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जिसके तहत अब परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठने के लिए दो और मौके दिए गए हैं। इसके लिए सभी परीक्षार्थियों को आयु सीमा में भी छूट दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविल सेवा परीक्षा 2014 के लिए एक नोटिस जारी करते हुए यूपीएससी ने कहा है कि अब सभी योग्य परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए 6 मौके दिए जाएंगे। इससे पहले सामान्य श्रेणी के परीक्षार्थियों को चार मौके दिए जाते थे। वहीं अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा देने की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। वह जितनी बार चाहें परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। 21 से 32 वर्ष तक के आयु सीमा वाला स्नातक उम्मीदवार इस परीक्षा को दे सकता है।

    आयोग की सूचना के मुताबिक उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1982 से पहले और 1 अगस्त 1993 के बाद नहीं होना चाहिए। यूपीएससी की ओर से ली जाने वाली परीक्षा से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस), भारतीय विदेश सेवा (आइएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के अफसर चुने जाते हैं।

    2014 में होने वाली सिविल सेवा परीक्षा 24 अगस्त को ली जाएगी। ये परीक्षा तीन चरणों में होगी, जिसमें प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार होते हैं। सूचना के मुताबिक इस परीक्षा के माध्यम से 1291 सफल उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी, जिसमें से 26 सीटें शारीरीक रुप से विकलांग श्रेणी के उम्मीदवारों को दी जाएंगी। इसके अलावा परीक्षा के प्रारूप और सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    पढ़ें: सिविल सेवा अभ्यर्थियों को दो अतिरिक्त मौके

    पढ़ें: सिविल सेवा परीक्षा में नकल का भंडाफोड़