सिविल सेवा परीक्षा में नकल का भंडाफोड़
देश में आइएएस, आइपीएस,आइएफएस जैसी प्रतिष्ठित सेवाओं के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में नकल का मामला सामने आया ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। देश में आइएएस, आइपीएस,आइएफएस जैसी प्रतिष्ठित सेवाओं के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में नकल का मामला सामने आया है। सीबीआइ ने बृहस्पतिवार को यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा-2013 में नकल का भंडाफोड़ किया है। जांच एजेंसी ने दिल्ली में कई जगहों पर छापे मारे। साथ ही दिल्ली पुलिस के पूर्व दरोगा (एसआइ) दीपक मान को दबोच लिया, जो नकल मामले का मुख्य आरोपी है। कार्रवाई के दौरान ब्लूटूथ उपकरण मिले हैं जिनका इस्तेमाल परीक्षा के दौरान कथित तौर पर उत्तर बताने के लिए किया जा रहा था।
सीबीआइ ने यूपीएससी की शिकायत पर दिल्ली में छापेमारी कर दिल्ली पुलिस के पूर्व दरोगा 28 वर्षीय दीपक मान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की नौकरी छोड़ आइएएस बनने की कोशिश कर रहे मान ने महिला मित्र के साथ संग मिल कर आइएएस की परीक्षा में नकल की साजिश रची। सूत्रों के अनुसार, मान ने गत वर्ष हुई सिविल सेवा परीक्षा के दौरान कान और पेन में ब्लूटूथ लगाकर नकल की। परीक्षा से पहले उसने अपने बाल बढ़ा लिए थे ताकि कान में लगा ब्लूटूथ छिप जाए। संदेह होने पर यूपीएसपी ने सीबीआइ से शिकायत की। जांच एजेंसी ने काफी दिनों तक मान और उसकी महिला मित्र की निगरानी की। इसके बाद छापेमारी का अभियान चलाया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।