Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृहमंत्री के घर के बाहर यूपीएससी के छात्रों का प्रदर्शन

    By Edited By:
    Updated: Sat, 12 Jul 2014 11:03 AM (IST)

    यूपीएससी की परीक्षा में हिंदी के साथ भेदभाव खत्म करने और सीसैट को हटाने की अपनी मांग को लेकर छात्रों ने शनिवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन किया। यूपीएससी में हिंदी की अनदेखी को लेकर छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इससे पहले भी करीब 15000 छात्र 27 जून को अपनी मांगों को ल

    नई दिल्ली। यूपीएससी की परीक्षा में हिंदी के साथ भेदभाव खत्म करने और सीसैट को हटाने की अपनी मांग को लेकर छात्रों ने शनिवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन किया।

    यूपीएससी में हिंदी की अनदेखी को लेकर छात्र लगातार विरोध- प्रदर्शन कर रहे है। इससे पहले भी करीब 15000 छात्र 27 जून को अपनी मांगों को लेकर रेसकोर्स भी गए थे, वहां सारी रात बैठे रहे लेकिन सरकार की तरफ से न तो कोई प्रतिनिधि इनकी बातों को सुनने आया न ही किसी प्रकार का आश्वासन ही उन्हें मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि यूपीएससी ने अपने पाठ्यक्त्रम में व्यापक बदलाव किया है जिससे ग्रामीण और मानविकी पृष्ठभूमि के छात्रों के साथ हिंदी माध्यम से परीक्षा देने वाले छात्रों के चयन में नाटकीय रूप से गिरावट दर्ज की गई है। अब हाल यह हो गया है कि 2013 के यूपीएससी के रिजल्ट में 1122 लोगों का चयन हुआ है जिसमें हिंदी माध्यम के छात्रों की संख्या केवल 26 है।

    पढ़ें : यूपीएससी छात्रों के समर्थन में आगे आ रहे कई चर्चित चेहरे

    comedy show banner
    comedy show banner