अब शिवानंद के बयान पर बवाल
पटना [जागरण ब्यूरो]। जदयू के वरिष्ठ नेता व सांसद शिवानंद तिवारी के आधे-अधूरे बयान को लेकर रविवार को बवाल मचा रहा। टीवी चैनलों पर उन्हें यह कहते दिखाया गया, '.. नरेंद्र मोदी एक लोकप्रिय नेता हैं।' राजद-भाजपा ने इसे बाकायदा मुद्दा बना लिया और जदयू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। खुद जदयू के कई नेताओं ने तिवारी के इस
पटना [जागरण ब्यूरो]। जदयू के वरिष्ठ नेता व सांसद शिवानंद तिवारी के आधे-अधूरे बयान को लेकर रविवार को बवाल मचा रहा। टीवी चैनलों पर उन्हें यह कहते दिखाया गया, '.. नरेंद्र मोदी एक लोकप्रिय नेता हैं।' राजद-भाजपा ने इसे बाकायदा मुद्दा बना लिया और जदयू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। खुद जदयू के कई नेताओं ने तिवारी के इस बयान से अपने को अलग करते हुए इसे उनकी निजी राय करार दिया, लेकिन सच्चाई दूसरी थी।
तिवारी ने पूरे प्रकरण पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनकी जंग जारी रहेगी। सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ना केवल शरद यादव या नीतीश कुमार का ही काम नहीं, मेरी भी उतनी ही जवाबदेही बनती है। दरअसल, एक निजी चैनल ने तिवारी से साक्षात्कार के दौरान यह पूछा कि 'भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. सीपी ठाकुर कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी नालंदा से चुनाव लड़ेंगे, आप क्या कहेंगे?' तिवारी ने जवाब दिया-'भाजपा की नजर में नरेंद्र मोदी बड़े लोकप्रिय नेता हैं। कभी बनारस तो कभी लखनऊ से उनके चुनाव लड़ने की बात होती है, लेकिन क्या गुजरात में उनकी जमीन उखड़ गई है, जो बाहर कहीं से चुनाव लड़ना चाहते हैं।'
लेकिन एडिटिंग के बाद चैनल पर बस यही लाइन आई-'..नरेंद्र मोदी लोकप्रिय नेता हैं।' इस पर बहस शुरू हो गई। जदयू की बिहार इकाई के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि पार्टी की अपनी घोषित नीति है। इसी के तहत किसी को बयान देना चाहिए।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।