Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुलंदशहर कांड और दलित मुद्दे पर दोनों सदनों में हंगामा

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Mon, 01 Aug 2016 12:41 PM (IST)

    राज्यसभा में आज कुछ अहम बिल पेश किए जाएंगे। वहीं बुलंदशहर रेप केस में दोनों सदनों में हंगामा हो सकता है।

    नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों में आज यूपी के बुलंदशहर में हुए रेप मामले को लेकर हंगामा हुअा। राज्यसभा में कांग्रेस ने दलितों का मुद्दा उठाया,जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया।

    वहीं मायावती ने बुलंदशहर रेप कांड के मुद्दे पर कहा कि इस घटना से साफ है कि यूपी में जंगलराज है। बुलंदशहर रेपकांड के बाद यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अखिलेश यादव से इस्तीफे की मांग की। मायावती ने अखिलेश से कहा कि अगर जिम्मेदारी नहीं संभाल सकते तो इस्तीफा दे दें। उन्होंने राज्यसभा में कहा कि पूरे देश में दलितों के साथ बड़े पैमाने पर उत्पीड़न हो रहा है। हमारी पार्टी चाहती है कि प्रधानमंत्री सदन में आएं और जवाब दें कि उनके नेता इतने खराब तरीके से क्यों बात करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सऊदी में फंसे भारतीय कामगारों का मुद्दा गूंजा

    राज्यसभा में शरद यादव ने कहा कि मजदूरों के मामले में सरकार ही कानून का पालन नहीं कर रही है।राज्यसभा में अली अनवर ने विदेशों में फंसे भारतीय मजदूरों के मामले पर सरकार के खिलाफ सवाल उठाते हुए कहा कि क्यों किसी को काम के लिए देश या प्रदेश से बाहर जाना पड़ता है? हम सुषमा स्वराज जी के काम की सराहना करते हैं लेकिन फिर भी कामगारों के पलायन को बड़े स्तर पर देखे सरकार।

    अली अनवर अनवर के प्रश्नों का जवाब देते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत का कोई भी श्रमिक अगर विदेश में भी बेरोजगार है और भूखा है तो सरकार उसे खाना मुहैया कराएगी। किसी भी परिस्थिति में अगर श्रमिक वापस आना चाहता है तो उसमें भी सरकार मदद करेगी। जनरल वीके सिंह को सऊदी अरब भेजा जा रहा है। सऊदी के विदेश मंत्रालय से बात करके सभी कामगारों के दस्तावेज तैयार किए जाएंगे ताकि भारत वापस लौटने के बाद भी उन्हें उनका बकाया पैसा मिल सके।

    जिन पांच कैंपों में भारतीय फंसे थे, वहां पर राशन उपलब्ध कराने के लिए सऊदी अरब में दूतावास से बात की। इसके बाद सभी कैंपों में राशन पहुंचाया गया। सऊदी में फंसे भारतीय कामगारों के मुद्दे को सरकार ने तत्काल गंभीरता से लिया।

    मनोहर पर्रिकर ने दी सफाई

    अामिर खान के मुद्दे पर राज्यसभा में गुलाम नबी अाजाद ने कहा कि पूरे देश को यह पता चलना चाहिए कि रक्षा मंत्री अल्पसंख्यकों को क्या संदेश देना चाहते हैं। इस पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि सदस्यों को खुद ही विडियो देखने दें और अपनी राय बनाने दें। उन्होंने कहा कि मैंने किसा का नाम नहीं लिया। मैं किसी को नहीं धमकाया।

    राज्यसभा में कल पेश होगा जीएसटी बिल, भाजपा ने जारी किया व्हिप

    राज्यसभा में कल जीएसटी बिल पेश होने की संभावना है। बिल पर चर्चा के लिए भाजपा ने व्हिप जारी कर अपने सभी राज्यसभा सदस्यों को अगले तीन दिनों तक सदन में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।


    राज्यसभा में अहम बिल होंगे पेश

    सरकार ऋण वसूली कानूनों को मजबूत करने के लिए प्रस्तावित एक संशोधन विधेयक को आज लोकसभा में चर्चा और पारित कराने के लिए करेगी। इसका मकसद देश में कारोबार सुगमता को बढावा देना है। राज्यसभा में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा द मेडिकल काउंसिल(अमेंडमेंट) बिल और दे डेंटिस्ट काउंसिल(अमेंडमेंट) बिल 2016 पेश करेंगे। वहीं मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर द नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, साइंस एजुकेशन एंड रिचर्स(अमेंडमेंट) बिल 2016 पेश करेंगे।

    लोकसभा में बोले अरुण जेटली, 'कोई चैरिटी के लिए निवेश नहीं करता'

    जांच समिति के सामने पेश होंगे मान

    आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान के संसद भवन के अंदर का वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड करने के मामले में आज जांच समिति के सामने दोबारा पेश होंगे।

    महिलाओं की पिटाई पर संसद में हंगामा, बीफ पर बवाल