Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक पुलिसकर्मी की दबंगई, सरेआम पकड़ा नगर विधायक का गिरेबां

    By Edited By:
    Updated: Fri, 06 Sep 2013 11:34 AM (IST)

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। सड़क और जलजमाव की समस्या को लेकर गुरुवार को रुस्तमपुर चौराहे पर धरना दे रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे नगर विधायक डा. ...और पढ़ें

    Hero Image

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। सड़क और जलजमाव की समस्या को लेकर गुरुवार को रुस्तमपुर चौराहे पर धरना दे रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे नगर विधायक डा. राधा मोहन अग्रवाल के साथ कैंट पुलिस ने र्दुव्यवहार कर दिया। एक पुलिसकर्मी ने विधायक का गिरेबान पकड़ लिया तथा इंस्पेक्टर ने लाठियों से पीटकर ठीक कर देने की धमकी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: पुलिसकर्मियों ने किया दुष्कर्म का प्रयास

    पुलिस के इस व्यवहार से हक्का- बक्का डा. अग्रवाल समर्थकों सहित धरना पर बैठ गए। उन्होंने इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई होने तक धरना जारी रखने का ऐलान किया लेकिन बाद में मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी के खेद जताने और पूरे धटनाक्रम की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन देने पर उन्होंने धरना समाप्त किया।

    गुरुवार की सुबह करीब 8.30 पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आजादनगर से चिलमापुर की बदहाल सड़क और जलजमाव की समस्या के विरोध में रुस्तमपुर चौराहे पर धरना पर बैठ गए। उन्होंने धरना की सूचना नगर विधायक डा. राधामोहन दास अग्रवाल को भी दी। नगर विधायक ने उपनगर आयुक्त गोपीकृष्ण से बात की कि वे मौके पर जाकर धरना दे रहे लोगों से बात कर मामले का हल निकालें।

    उपनगर आयुक्त समय से मौके पर नहीं पहुंचे। करीब 10 बजे नगर विधायक के पास सूचना आई कि धरना दे रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर इंस्पेक्टर कैंट के साथ पहुंचे पुलिस कर्मियों ने लाठी चार्ज कर दिया है। इस सूचना पर डा.अग्रवाल जब मौके पर पहुंचे तो पुलिस धरना दे रहे लोगों को धक्का देकर और जबरन खींचकर उठा रही थी। विधायक ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो एक पुलिस कर्मी ने उनका गला पकड़ लिया।

    डा. अग्रवाल ने प्रतिरोध किया तो कैंट इंस्पेक्टर ने लाठी दिखाते हुए धमकाया कि तुम्हें भी लाठियों से पीटकर ठीक कर दूंगा। इंस्पेक्टर की धमकी के बाद डा.अग्रवाल यह कहते हुए धरने पर बैठ गए कि वह उन्हें ठीक करके दिखाए। इसके बाद वहां हंगामा बढ़ गया। सूचना पाकर मौके पर विधायक के समर्थक पहुंचने लगे। मामले की नजाकत भापकर कैंट इंस्पेक्टर ने नगर विधायक से यह कहते हुए खेद जताया कि 'मैं आपको पहचान नहीं सका।' विधायक ने कहा कि आप अगर अपने क्षेत्र में रहने वाले विधायक को नहीं पहचानते तो आम जनता को कैसे पहचानेंगे। उसे क्या सुरक्षा देगें।

    उन्होंने इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। विवाद की सूचना पाकर मौके पर एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट और एडीएम सिटी पहुंचे। सबने घटना के लिए खेद जताते हुए धरना खत्म करने का अनुरोध किया। नगर विधायक ने कहा, इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई के बगैर मैं हिलने वाला नहीं। घटना की सूचना पाकर मौके पर डीएम भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि मामला पुलिस का है। मैं अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कोई कारवाई नहीं कर सकता। उन्होंने मामले की मजिस्ट्रेटी जांच और जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कारवाई का आश्वासन दिया।

    इसके बाद करीब 2 बजे नगर विधायक ने धरना खत्म किया। बाद में डा. अग्रवाल ने अपने बयान में कहा कि मुझे डीएम पर यकीन है। उनकी कार्रवाई की प्रतीक्षा करूंगा। समर्थक इस मुद्दे पर बयानबाजी न करें। इस मौके पर ध्रुव नारायण, रविंद्र प्रताप राजू, देवेंद्र गौड़, संजय श्रीवास्तव, जीतेंद्र सैनी, राजेश जायसवाल, अजित कुमार, राजकुमार यादव, संगीता यादव, रमेश गुप्ता, सोमेश्वर पांडेय, मनोज मिश्र, आनंद मिश्र,देवेंद्र राय, अभिषेक तिवारी, राहुल, विनीत, संतोष साहनी, अमित पांडेय और चंदन श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर