पुलिसकर्मियों ने किया दुष्कर्म का प्रयास!
...और पढ़ें

अंबेडकरनगर : एक महिला ने इलाकाई पुलिस पर घर में घुसकर दुष्कर्म के प्रयास आदि के गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि पुलिस इसे पेशबंदी का मामला बता रही है। मामला जहांगीरगंज थाना क्षेत्र का है।
जहांगीरगंज/शुकुलबाजार संवादसूत्र के मुताबिक उक्त थाना क्षेत्र के माडरमऊ निवासिनी महिला का कहना है कि, गत 10 जून की रात्रि लगभग डेढ़ बजे जहांगीरगंज थाने के दारोगा अपने तीन हमराह सिपाहियों के साथ उसके घर पहुंचे। पति एवं अन्य परिवारीजनों के बाबत पूछताछ करना शुरू कर दिया। बकौल महिला पति के बाहर होने की जानकारी देने पर दारोगा जबरिया उसके कमरे में घुस गए। हमराह पुलिसकर्मियों की मदद से अश्लील हरकत करते हुए दुराचार करने का प्रयास करने लगे। इस दौरान कपड़े फाड़ डाले। गुहार लगाने पर जब उसका देवर दौड़ा आया तो, एसओ धमकी देते हुए वापस जाने लगे। इसके बाद देवर मुनौव्वर को जबरिया अपनी जीप में लादकर थाने ले गए। वहां लात-घूसों से जमकर पिटाई भी की। बाद में चार लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद करते हुए चालान कर दिया। मंगलवार को पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री से लेकर एसपी तक को शिकायती पत्र प्रेषित कर आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार की है। एसओ का कहना है कि, मुनौव्वर ने दो दिन पूर्व मेराज के घर में घुसकर तोड़फोड़ की थी। इसकी सूचना पुलिस कंट्रोलरूम पर दी गई थी। इसके बाद मुनौव्वर के घर पर दबिश दी गई तो वह भाग निकला। गत मंगलवार की शाम क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर दोबारा दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर चालान किया गया। इसी कारण महिला द्वारा मिथ्या आरोप लगाए जा रहे हैं। एसपी डीपी श्रीवास्तव ने उक्त बाबत शिकायत मिलने से इन्कार किया है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।