गाजियाबाद में मेट्रो पास, लखनऊ में नए रूट पर मुहर
उत्तर प्रदेश में मेट्रो के भविष्य को लेकर बुधवार को अहम फैसला हुआ। दिलशाद गार्डेन से गाजियाबाद तक मेट्रो शुरू करने के प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने मुहर ...और पढ़ें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मेट्रो के भविष्य को लेकर बुधवार को अहम फैसला हुआ। दिलशाद गार्डेन से गाजियाबाद तक मेट्रो शुरू करने के प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने मुहर लगा दी। इसके साथ ही यूपी मंत्रिपरिषद ने लखनऊ मेट्रो के रूट में बदलाव को भी हरी झंडी दे दी।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में लखनऊ में हुई मंत्रिपरिषद में लखनऊ मेट्रो को ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग रूट पर चलाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। पहले मेट्रो का अमौसी से आलमबाग रूट प्रस्तावित था लेकिन लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन के प्रधान सलाहकार ई. श्रीधरन के सुझाव के बाद अब नया रूट प्रस्तावित है। मंत्रिपरिषद में आज ही गाजियाबाद मेट्रो रेल से संबंधित प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई और फिर इसे पास कर दिया गया।
इसके अलावा लखनऊ में आइटी सिटी के लिए चक गंजरिया फार्म की भूमि पर बने सरकारी भवनों को ध्वस्त करने के प्रस्ताव पर फैसला आना है। समझा जाता है कि कल नई दिल्ली में निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए आकर्षित करने को प्रस्तावित रोड शो और होटल ताज में इंवेस्टर्स कानक्लेव के मद्देनजर भी मंत्रिपरिषद कुछ फैसले ले सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।