जब तक सत्ता नहीं मिलती तब तक न माला, न साफा : सचिन
जयपुर। प्रदेश कांग्रेस में जान फूंकने के लिए राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि अगले चार साल संघर्ष के हैं। उन्होंने घोषणा की कि जब तक कांग्रेस सत्ता में नहीं लौटती, वे किसी भी कार्यक्रम में न माला पहनेंगे और न ही साफा बंधवाएंगे।
जयपुर। प्रदेश कांग्रेस में जान फूंकने के लिए राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि अगले चार साल संघर्ष के हैं। उन्होंने घोषणा की कि जब तक कांग्रेस सत्ता में नहीं लौटती, वे किसी भी कार्यक्रम में न माला पहनेंगे और न ही साफा बंधवाएंगे।
प्रदेश कांग्रेस में अगले वर्ष संगठन चुनाव होने हैं। इसके लिए कांग्रेस का सदस्यता अभियान पहले से ही शुरू हो गया था, लेकिन अब सचिन ने इसे फिर से शुरू कराया है। गुरवार को जयपुर में इसकी शुरूआत हुई। कार्यक्रम में सचिन ने माना कि पार्टी को फिर से तैयार करने के लिए सभी को दोगुनी-तिगुनी मेहनत करनी होगी।
गुर्जर आंदोलन की तैयारी शुरूगुर्जर आरक्षण को लेकर सरकार को 15 अगस्त तक का अल्टीमेटम देने वाले गुर्जर समाज ने फिर आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत 17 अगस्त को बयाना के पास तुलेका नांगल में समाज की महापंचायत होगी और इसी में आंदोलन की आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने गुरूवार को बयाना में बैठक की। सरकार के स्तर पर भी गुर्जर समाज की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।