नकवी ने दी जानकारी अगले हफ्ते राज्यसभा में जीएसटी पर होगी चर्चा
अंदरखाने खबर है कि सरकार बिल में संसोधन के लिए तैयार हो गई है। इस बीच राज्यसभा में संसदीय मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि अगले हफ्ते जीएसटी को चर्चा के लिए सूचीबद्
नई दिल्ली । केंद्र सरकार बहुप्रतिक्षित बिल जाएसटी को राज्यसभा में पास कराने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। इस बिल को लेकर तकरीबन सभी दलों में सहमति बनती नजर आ रही है। लेकिन कांग्रेस नेता चिदंबरम की इस बिल को लेकर कुछ आपत्तियां है। अंदरखाने खबर है कि सरकार बिल में संसोधन के लिए तैयार हो गई है। इस बीच राज्यसभा में संसदीय मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि अगले हफ्ते जीएसटी को चर्चा के लिए सूचीबद्ध किया गया है।
जीएसटी पर जहां चर्चा होनी चाहिए वहां जारी है:अनंत कुमार
इससे पहले अब तक हंगामेदार रहे मानसून सत्र में शुक्रवार को भी शुरुआत हंगामे के साथ ही हुई। राज्यसभा में कार्यवाही की शुरुआत होते ही कांग्रेस ने बीजेपी सांसद मुख्तार अब्बास नकवी पर सदन में आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाया। इस पर हंगामा शुरू हुआ और कार्यवाही 12 बजे तक बाधित रही।
ऊपरी सदन में शुक्रवार को कश्मीर हिंसा के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेरा। कांग्रेस ने नकवी पर आरोप लगाए तो बाकी विपक्षी दल भी समर्थन में उतर आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।