मोदी की रैली पर दिख सकता है आंध्र विभाजन का असर
कडप्पा। नरेंद्र मोदी की बहु प्रचारित हैदराबाद रैली में आंध्र प्रदेश के विभाजन का असर दिख सकता है। पृथक तेलंगाना के गठन की घोषणा के बाद हो रहे विरोध प् ...और पढ़ें

कडप्पा। नरेंद्र मोदी की बहु प्रचारित हैदराबाद रैली में आंध्र प्रदेश के विभाजन का असर दिख सकता है। पृथक तेलंगाना के गठन की घोषणा के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर रायलसीमा क्षेत्र से रैली में पहुंचने वालों की संख्या घट सकती है।
जानकारी के अनुसार,भाजपा के प्रांतीय नेताओं ने तिरुपति में जुलाई माह में हुई बैठक में रायलसीमा क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया था कि वह मोदी की हैदराबाद रैली में दस हजार से ज्यादा लोगों के साथ शिरकत करेंगे। 30 जुलाई को आंध्र प्रदेश के बंटवारे की घोषणा के बाद राजनीतिक हालात बदल गए। बंटवारे के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के मद्देनजर हाल ही में रायलसीमा क्षेत्र के नेताओं की हैदराबाद में बैठक हुई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में रैली में शामिल होने वाले की अनुमानित संख्या को दस हजार से घटाकर दो हजार कर दिया। तेलंगाना के मुद्दे पर भाजपा के रुख के विरोध को देखते हुए रायलसीमा के कडप्पा,करनूल, अनंतपुर और चित्ताूर जिलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने मोदी की रैली से किनारा करने का फैसला किया है।
सूत्रों के मुताबिक, पृथक राज्य के समर्थन की नाराजगी के कारण रायलसीमा क्षेत्र से मोदी की रैली में चार-पांच सौ लोग ही शामिल होंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को उम्मीद है कि रायलसीमा क्षेत्र की बेरुखी से तेलंगाना के कार्यकर्ताओं से जोरदार समर्थन हासिल हो सकता है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।