भारत माता की जय बोलने में कोई परेशानी नहीं: उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने देश में चल रहे देशभक्ति विवाद पर बोलते हुए कहा है कि भारत माता की जय बोलने में उन्हें कोई परेशानी नहीं है लेकिन देशभक्ति का सर्टिफिकेट क्यों मांगा जाता है।
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने देश में चल रहे देशभक्ति विवाद पर बोलते हुए कहा है कि भारत माता की जय बोलने में उन्हें कोई परेशानी नहीं है लेकिन देशभक्ति का सर्टिफिकेट क्यों मांगा जाता है।
उन्होंने असहिष्णुता पर बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार शक की बुनियाद पर कार्रवाई कर रही है जबकि इसकी तहकीकात करके कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने राज्य में सरकार को लेकर भी बात की और कहा कि इस समय राज्य में 80 के दशक जैसे हालात हो गए हैं। उस समय कांग्रेस ने राज्य सरकार को खत्म किया था अब भाजपा भी वही कर रही है।
उमर अबदुल्ला ने कॉलेज में हो रही राजनीति पर बोलते हुए कहा कि देश में एक भी ऐसा कॉलेज नहीं है जहां पर राजनीति नहीं होती हो। उन्होंने कहा कि अगर कॉलेज में वोटिंग होगी तो राजनीति भी होगी।
पढ़ें- उमर अब्दुल्ला ने अमित शाह और महबूबा मुफ्ती की मुलाकात पर उठाए सवाल
पढ़ें- सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में झंडा फहराने का आदेश है एचआरडी की सनक : उमर अब्दुल्ला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।