युवाओं के आइएसआइएस में शामिल होने पर कार्रवाई हो: उद्धव
शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार से युवाओं के आइएसआइएस में शामिल होने के मामले पर कार्रवाई की मांग की है। मीडिया रिपोर्टो में कहा जा रहा है कि क्षेत्र के चार युवा इराक में आतंकी संगठन का हिस्सा बने हैं। उद्धव ने कहा, 'समाचार पत्र की रिपोर्ट बहुत गंभीर मुद्दा है। राज्य सरकार को इस मामले
मुंबई। शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार से युवाओं के आइएसआइएस में शामिल होने के मामले पर कार्रवाई की मांग की है। मीडिया रिपोर्टो में कहा जा रहा है कि क्षेत्र के चार युवा इराक में आतंकी संगठन का हिस्सा बने हैं।
उद्धव ने कहा, 'समाचार पत्र की रिपोर्ट बहुत गंभीर मुद्दा है। राज्य सरकार को इस मामले में जरूरी कदम उठाने चाहिए।' वे पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। सोमवार को एनसीपी के निष्ठावान नेता और पीडब्ल्यूडी मंत्री छगन भुजबल के करीबी किशोर कांहेरे को शिवसेना में शामिल किया गया है। उद्धव ने कहा कि अगले महीने एनसीपी विधायक दीपक केसरकर को भी पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल कर लिया जाएगा। भुजबल के शिवसेना में शामिल होने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी व्यक्ति जो बाल ठाकरे का विरोधी था, उसके लिए शिवसेना के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।