उद्धव ठाकरे ने शरद पवार की तुलना आतंकी हाफिज सईद से की
पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार द्वारा दिए गए बयान पर हमला करते शवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उनकी तुलना पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद से कर दी। मुखपत्र 'सामना' में लिखे संपादकीय में उद्धव ठाकरे ने कहा है कि पुणे हत्याकांड में महाराष्ट्र सरकार नाकाम रही। चूंकि
मुंबई। पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार द्वारा दिए गए बयान पर हमला करते शवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उनकी तुलना पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद से कर दी।
मुखपत्र 'सामना' में लिखे संपादकीय में उद्धव ठाकरे ने कहा है कि पुणे हत्याकांड में महाराष्ट्र सरकार नाकाम रही। चूंकि राज्य में गृह मंत्रालय राकांपा के पास है इसलिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार वही है। मामले में पवार द्वारा दिए गए बयान पर हमला करते हुए ठाकरे ने कहा कि वह हाफिज सईद की तरह बेतुका बयान दे रहे हैं। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है।
गौरतलब है कि पवार ने कहा था, केंद्र में सत्ता परिवर्तन की वजह से अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़े हैं। पुणे में मोहसिन शेख की हत्या और महाराष्ट्र में बढ़ते सांप्रदायिक तनाव की भी यही वजह है।
मालूम हो कि कुछ दिन पहले सोशल नेटवर्किंग साइट पर शिवाजी और बाल ठाकरे की आपत्तिजनक तस्वीरें नजर आने के बाद महाराष्ट्र के कई हिस्सों में हिंसा की वारदातें हुई। इसी दौरान पुणे में मोहसिन शेख की हत्या हुई। इस मामले में पुलिस ने हिंदू राष्ट्र सेना से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।