PM मोदी की मेहनत लाई रंग, UAE में दाऊद की 15 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त
संयुक्त अरब अमीरात ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के दुबई स्थित सभी संपत्ति को सील कर दिया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत का मोस्ट वांटेड और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खिलाफ मोदी सरकार को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की तरफ से सौपें गए डोजियर पर कार्रवाई करते हुए यूएई की सरकार ने दुबई में दाऊद की लगभग 15 हजार करोड़ रूपये से अधिक की संपत्ति को ज़ब्त कर लिया है। इस संपत्ति में एक होटल और कई रियल स्टेट से जुडी प्रॉपर्टी शामिल है।
अगस्त 2015 में जब पीएम मोदी ने यूएई की यात्रा की थी तो तब एनएसए अजित डोभाल ने दाऊद की प्रॉपर्टी का डोजियर यूएई सरकार को सौंपा था। इसके मुताबिक दाऊद इब्राहिम पर ड्रग्स ट्रैफिकिंग, जाली नोट, वसूली, हवाला के ज़रिए मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल है।
पढ़ें- दाऊद मामले में फिर बेनकाब हुआ पाकिस्तान, संयुक्त राष्ट्र भारत के साथ
दाऊद को जुलाई 1996 में कराची में और जुलाई 2001 में रावलपिंडी में भी पासपोर्ट जारी किया गया। दाऊद वर्ष 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में भारत में वांछित है। इन हमलों में 257 लोग मारे गए थे और लगभग एक हजार लोग घायल हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।