Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वडोदरा में बाढ़ का कहर, सेना बुलाई

    By Edited By:
    Updated: Wed, 25 Sep 2013 09:48 PM (IST)

    पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश और बांधों का जलस्तर बढ़ने के कारण सूरत और वडोदरा समेत गुजरात के कई जिलों में हालात बेकाबू होने लगे हैं। वडोदरा में ...और पढ़ें

    Hero Image

    वडोदरा। पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश और बांधों का जलस्तर बढ़ने के कारण सूरत और वडोदरा समेत गुजरात के कई जिलों में हालात बेकाबू होने लगे हैं। वडोदरा में बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए प्रशासन को बुधवार सेना बुलानी पड़ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: बाढ़ से बेहाल गुजरात

    बारिश के कारण राज्य के अधिकतर बांधों का जलस्तर खतरे के निशान से पार हो गया है। अधिकतर नदियां भी उफना रही हैं। वडोदरा के जिलाधिकारी विनोद राय ने बताया कि सेना, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (एनडीआरएफ) और नगर निगम की टीमें प्रभावित गांवों में बचाव कार्य में जुटी हैं। हालात पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 114 प्रभावित गांवों से 25,000 लोगों को सुरक्षित राहत शिविरों तक पहुंचा दिया गया है। बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर