बाढ़ से बेहाल गुजरात
गुजरात में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए है। बाढ़ के कारण गुजरात के 66 गांवों में अलर्ट जार ...और पढ़ें

नई दिल्ली। गुजरात में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं।
बाढ़ के कारण गुजरात के 66 गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। लगातार बारिश के कारण ट्रेन सेवा भी प्रभावित हो रहीं हैं और सभी ट्रेनें 3-4 घंटे के बिलंब से चल रही हैं। 6 ट्रेनों को रद्द भी किया गया है। सबसे बुरा हाल सूरत जिले का है। नडियाड में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है।
बाढ़ के कारण गुजरात के तीन जिलों अहमदाबाद,वडोदरा और भरुच के स्कूल को बंद कर दिया गया है। नर्मदा नदी के लगातार उफनने से सरदार सरोवर बांध का जलस्तर 131 मीटर को पार कर गया जो अब तक का अधिकतम जलस्तर है। नर्मदा खतरे के निशान से करीब 10 फीट ऊपर बह रही है। नर्मदा के पास के कई गांवों का संपर्क टूट गया है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।