Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश: बीफ तस्करी के अारोप में दो महिलाअों की जमकर पिटाई

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2016 01:40 PM (IST)

    हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताअों ने मंदसौर रेलवे स्टेशन पर दो महिलाअों की गोमांस तस्करी के अारोप में जमकर मारपीट की।

    मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को दो महिलाओं से मारपीट का मामला सामने आया है। एक हिन्दूवादी संगठन पर मारपीट का आरोप लगा है। संगठन ने उन पर गाय के मांस की तस्करी का आरोप लगाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि महिलाओं को अरेस्ट कर लिया गया था लेकिन आरोप है कि हिन्दूवादी संगठन ने इनसे गालीगलौज करना शुरू कर दिया और इन्हें मारना शुरू कर दिया। चश्मदीद द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोगों का एक समूह महिलाओं के साथ बदसलूकी कर रहा है और नारे लगा रहा था। कुछ लोगों ने महिलाओं को थप्पड़ भी मारे। कुछ पुलिसवाले इस समूह को दूर होने के लिए भी कहते नजर आए। यह सब तब तक घटित होता रहा जब तक पुलिस उन्हें पुलिस स्टेशन लेकर नहीं आ गई।

    पढ़ेंः गोमांस ले जा रहे दो लोगों को गोरक्षक दल के सदस्यों ने पकड़कर खिलाया गोबर

    पुलिस का कहना है कि उनके पास से 30 किलो मीट मिला है। स्थानीय डॉक्टरों ने पाया कि यह भैंसे का मीट है। पुलिस ने उन्हें भैंसे के मीट की तस्करी के आरोप में कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रेलवे स्टेशन पर सार्वजिनक तौर पर इन महिलाओं के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार करने वाले औरतों और आदमियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

    मंदसौर में बीफ की अफवाह पर महिलाओं के साथ मारपीट मामले में भाजपा विधायक यशपाल सिसोदिया ने कहा कि इससे पहले भी इनमें से एक महिला को पुलिस ने पकड़ा था। ये महिलाएं अपराधी हैं और महिलाओं ने इन्हें पहले मारा है, इसके बाद हमला हुअा।

    पढ़ेंः गोमांस रखने के आरोप में चार दलित युवकों को नंगा कर कार से बांधकर घसीटा गया