गौमांस रखने के आरोप में चार दलित युवकों को नंगा कर कार से बांधकर घसीटा गया
ऊना शहर में कथित तौर पर गौमांस रखने के आरोप में चार दलित युवकों को नंगा कर कार से बांधकर घसीटा गया।
अहमदाबाद। गुजरात गीर सोमनाथ जिले के ऊना शहर में कथित तौर पर गौमांस रखने के आरोप में चार दलित युवकों को नंगा कर कार से बांधकर घसीटा गया। दलित युवक म्रत जानवरों को उठाने का काम करते हैं, लेकिन गौरक्षकों ने उनकी एक नहीं सुनी तथा पुलिस थाने के बाहर ले जाकर पटक दिया।
सौराष्ट्र के ऊना तहसील की सामढियाली गांव के चार दलित युवकों को गांव के ही किसी व्यक्ति ने म्रत जानवर उठाने के लिए बुलाया था। चारों युवक दलित समुदाय से हैं जो चमड़े का व्यापार करते हैं, गौमांस की अफवाह के बाद उन्हें आरोपी युवकों ने ऊना बस स्टेंड पर बुलाया जहां मौजूद कथित गौरक्षकों ने उन्हें नंगा कर कार से बांध दिया तथा घसीटने लगे। इस घटना को देखने के लिए तमाशबीन बडी संख्या में खडे हो गए लेकिन किसी ने भी इस युवकों को बचाने की कोशिश नहीं की। बेरहमी से पीटते हुए ये लोग चारों युवकों को स्थानीय पुलिस थाने ले गए लेकिन पुलिस ने आरोपी युवकों पर कोई कार्यवाही नहीं की।
जब दलित समुदाय के लोगों ने पुलिस स्टेशन आकर कार्यवाही का दबाव बनाया तो पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया। घायलों में एक गंभीर है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में रखा गया है।
जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है उनमें प्रमोद गिरी गोस्वामी नाम के एक व्यक्ति, शिवसेना के जिला अध्यक्ष हैं तथा खुद को गौरक्षक बताते है। पुलिस धारा 307 (हत्या का प्रयास), धारा 395 (लूट) और भारतीय दंड संहिता के तहत अत्याचार अधिनियम के तहत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है लेकिन किसी की गिरफतारी नहीं हो सकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।