सर्च अभियान में दो संदिग्ध नक्सली गिरफ्तार
सीआरपीएफ को सूचना मिली कि चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों का जमावड़ा लगा हुआ है। इसके आधार पर मंगलवार सुबह को ही चकाई घोरमों स्थित सीआरपीएफ कैंप के जवानों ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ठाठी पंचायत के जंगलों में सर्च अभियान प्रारंभ किया।
जमुई। सीआरपीएफ ने चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के जंगलों में चलाए जा रहे सर्च अभियान में दो संदिग्ध नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ को सूचना मिली कि चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों का जमावड़ा लगा हुआ है। इसके आधार पर मंगलवार सुबह को ही चकाई घोरमों स्थित सीआरपीएफ कैंप के जवानों ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ठाठी पंचायत के जंगलों में सर्च अभियान प्रारंभ किया। जवान जब सर्च करते हुए बाराटांड जंगल स्थित एक पहाड़ी के पास पहुंचे तो देखा की दर्जन भर संदिग्ध लोग वहां जमा हैं। सीआरपीएफ को देखते ही वे लोग भागने लगे इसी क्रम में दो लोगों को जवानों ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों की पहचान बारांटाड के विमल पुजहर एवं सीतो खैरा के रूप में हुई है। हलांकि भागने के क्रम में पहाड़ी से फिसल जाने पर विमल पुजहर के बाएं पैर में गंभीर चोट लगी है जिसे इलाज के लिए सीआरपीएफ ने चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे जमुई रेफर कर दिया गया। सर्च अभियान में शामिल एक अधिकारी ने बताया की स्वतंत्रता दिवस पर किसी घटना को अंजाम देने के लिए नक्सलियों की वहां बैठक चल रही थी लेकिन पुलिस आने की भनक लगते ही अधिकांश नक्सली वहां से भाग निकले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।