मुठभेड़ में दो तस्कर गिरफ्तार, पाकिस्तान से लाते थे हथियार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंद्रप्रस्थ पार्क के पास मुठभेड़ में दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है।
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंद्रप्रस्थ पार्क के पास मुठभेड़ में दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों उत्तर प्रदेश के खुर्जा के रहने वाले हैं और पाकिस्तान से हथियार लाकर दिल्ली-एनसीआर और देश के अन्य हिस्सों में सप्लाई करते थे। उनके कब्जे से दस विदेशी पिस्टल व 157 कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपियों की पहचान मोहम्मद रहमान अंसारी व मोहम्मद कुर्बान अंसारी के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक दोनों भाई रहमान व कुर्बान खुर्जा में बिजली के उपकरण बनाने का कारखाना चलाते हैं। उनका एक रिश्तेदार हथियारों की तस्करी में लिप्त था। उससे रहमान को पता चला कि हथियारों की तस्करी में कुछ समय में ही लाखों रुपये का फायदा मिल जाता है। उसने कुर्बान को इस बारे में बताया और वह उसका साथ देने को तैयार हो गया।
दोनों पाकिस्तान से नेपाल के जरिये हथियार लाते थे। विदेशी हथियारों की मांग दिल्ली व एनसीआर के साथ देश के अन्य हिस्सों में भी बहुत ज्यादा है। दोनों ने काफी समय से दिल्ली पुलिस को तंग कर रखा था। स्पेशल सेल को खबर लगी कि दोनों 17 अगस्त की मध्य रात्रि हथियारों की डील के लिए इंद्रप्रस्थ पार्क के गेट नंबर चार पर आएंगे। यहां पुलिस को देखकर डस्टर कार में बैठे दो लोगों ने फायरिग की।
गोली पुलिस की जिप्सी में लगी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिग की। इस पर दोनों वहां से भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों का कहना था कि उनके पाकिस्तान में सीधे संपर्क हैं, जहां से उन्हें आसानी से हथियार मिल जाते थे जिन्हें दिल्ली, उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में गैंगस्टर मुंहमांगे दाम पर खरीद लेते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।