Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदायूं कांड में दो आरोपियों ने गुनाह कबूले

    By Edited By:
    Updated: Mon, 02 Jun 2014 02:27 AM (IST)

    उप्र के बदायूं जिला स्थित कटरा सआदतगंज के चर्चित सामूहिक दुष्कर्म और हत्याकांड में गिरफ्तार पांच में से दो आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपी पप्पू यादव ने पूछताछ में दुष्कर्म का गुनाह स्वीकारा लेकिन उसने हत्या की बात से इन्कार किया है। पप्पू ने बताया कि हत्याकांड की शिकार एक लड़की से उसका प्रेम संबंध रहा है।

    Hero Image

    नई दिल्ली, जागरण न्यूज नेटवर्क। उप्र के बदायूं जिला स्थित कटरा सआदतगंज के चर्चित सामूहिक दुष्कर्म और हत्याकांड में गिरफ्तार पांच में से दो आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपी पप्पू यादव ने पूछताछ में दुष्कर्म का गुनाह स्वीकारा लेकिन उसने हत्या की बात से इन्कार किया है। पप्पू ने बताया कि हत्याकांड की शिकार एक लड़की से उसका प्रेम संबंध रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार मुख्य आरोपी पप्पू ने बदायूं कोतवाली में बताया कि उसने गांव में चल रहे मेले के लिए लड़की को एक दिन पहले पैसे भी दिए थे। घटना वाले दिन वह लड़की अपनी बहन के साथ मिलने आई थी, लेकिन उसके परिजनों ने देख लिया और दोनों में हाथापाई भी हुई। किसी तरह पप्पू मौके से फरार हो गया। इसके बाद जो कुछ हुआ, उसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। यह बात आरोपी पप्पू ने मीडिया के समक्ष भी कही थी। जिला पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से दो ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। मामले में तीन भाइयों पप्पू यादव, अवधेश यादव, उर्वेश यादव के अलावा दो कांस्टेबल सर्वेश यादव और छत्रपाल यादव को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा दो अन्य लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अक्सर अपराधी अदालत में पुलिस को दिए बयान से मुकर जाता है। लिहाजा पक्के सुबूत एकत्र किए जाएंगे।

    पढ़ें: बदायूं गैंगरेप के पीड़ित परिवार से मिली मायावती और मीरा कुमार

    तस्वीरों में देखें: पीड़ित परिवार से मिली मायावती