दोस्त की पार्टी में मॉडल से छेड़छाड़, पुलिस में शिकायत दर्ज
मुंबई में जुहू स्थित एक होटल में दोस्त की पार्टी के दौरान एक मॉडल से छेड़छाड़ और मारपीट करने का मामला सामने आया है। ...और पढ़ें

आसिफ रिजवी (मिड-डे), मुंबई। जुहू स्थित एक होटल 'होलीगेनिज्म' में अपने दोस्त की पार्टी में शिरकत करने पहुंची एक 22 वर्षीय मॉडल के साथ छेड़छाड़ और हमला करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मॉडल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मॉडल उपनगर मलाड में रहती है।
जुहू पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, गत तीन जुलाई को उनकी एक मित्र ने पार्टी के लिए उक्त होटल में बुलाया। उनकी मित्र भी एक मॉडल है। पीडि़त मॉडल जब पार्टी स्थल पर पहुंची तो मित्र ने अन्य दोस्तों से उनका परिचय कराया। थोड़ी देर बाद, जब वह वाशरूम की ओर जा रहीं थीं, तो उनका पीछा कर रहे एक शख्स ने उनसे छेड़छाड़ की। उन्होंने उसे चेतावनी दी, लेकिन उसने उन्हें अपने साथ चलने को कहा।
वह उसकी बात को नजरअंदाज कर वाशरूम में चली गईं, लेकिन जब बाहर निकलीं तो उसी शख्स ने फिर उनका पीछा किया और छेड़छाड़ की। इस पर दोनों में तीखी बहस होने लगी। थोड़ी देर बाद उसका एक दोस्त भी वहीं आ गया और उन्हें पीटने लगा। इस पर उन्होंने होटल स्टाफ से हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।