Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिल गायक कोवन के दो दिनों की पुलिस हिरासत पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

    By Test3 Test3Edited By:
    Updated: Sat, 07 Nov 2015 06:04 PM (IST)

    मिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता को अपने गाने के जरिए आलोचना करनेवाले फॉक तमिल सिंगर कोवन के दो दिनों की पुलिस हिरासत पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता को अपने गाने के जरिए आलोचना करनेवाले फॉक तमिल सिंगर कोवन के दो दिनों की पुलिस हिरासत पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है।

    लाक गायक एस. कोवन को पिछले महीने की तीस तारीख को जयललिता की आलोचना करने पर गिरफ्तार किया गया था। साइबर क्राइम पुलिस ने तीस अक्टूबर को तडक़े करीब 2.30 बजे उन्हें त्रिची के पास वोरइयुर गांव स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गाने में जयललिता शराब की नीतियों को लेकर आलोचना की गई थी। कोवन ने सत्तारूढ़ दल से शराब की दुकानें बंद करने की अपील की थी। दूसरे गाने में कहा गया था कि जयललिता अपने शानदार घर पौस गार्डन मे रह रही हैं और लोगा शरबा पी-पीकर मर रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री अपने रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने में लगी हुई हैं।
    ये भी पढ़ें- तमिलानाडु में धुर वामपंथी गायक देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार