Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EC को घूस के आरोप में दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुए दिनाकरन

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Sat, 22 Apr 2017 10:17 PM (IST)

    हालांकि दिनाकरन ने दिल्ली पुलिस से व्यक्तिगत पेशी से छूट दिए जाने की गुजारिश की थी, जिसे मानने से पुलिस ने इनकार कर दिया था।

    EC को घूस के आरोप में दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुए दिनाकरन

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: एआइएडीएमके के उप महासचिव व शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन से शनिवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सात घंटे पूछताछ की। उन पर चुनाव आयोग से अन्नाद्रमुक का मुख्य चुनाव चिह्न हासिल करने के लिए बालाजी उर्फ सुकेश चंद्रशेखर को 10 करोड़ रुपये देने का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाणक्यपुरी स्थित क्राइम ब्रांच के इंटर एस्टेट सेल के ऑफिस में वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने दिनाकरन से सवाल किए। देर शाम दिनाकरन को छोड़ दिया गया। रविवार को दोबारा उनसे पूछताछ में शामिल होने को कहा गया है। गत दिनों एफआइआर दर्ज करने के दो दिन बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने चेन्नई जाकर दिनाकरन से मुलाकात की थी और उन्हें शनिवार को पूछताछ में शामिल होने को कहा था।

    पुलिस के निर्देश पर शनिवार को दिल्ली आकर पूछताछ में शामिल होने की हामी भरी थी। क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक, पहले दिनाकरन से अकेले पूछताछ की गई फिर सुकेश व दिनाकरन को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ की गई। सूत्रों की मानें तो दिनाकरन से यह पूछा गया कि उनकी सुकेश से कितने दिन पहले व कैसे मुलाकात हुई थी।

    दोनों के बीच चुनाव चिह्न हासिल करने के लिए 50 करोड़ की डील हुई थी अथवा नहीं? उन्होंने सुकेश को हवाला कारोबारियों के जरिए पैसे दिए अथवा नहीं? दिनाकरन से हुई हर बातचीत को सुकेश अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्डिग कर रहा था। सुकेश के गत दिनों होटल हयात के कमरा नंबर 263 से पकड़े जाने पर उसके मोबाइल में सभी रिकार्डिग मिल गई थी। पुलिस ने उन्हें सुकेश के मोबाइल की रिकार्डिग सुनाकर पूछा कि क्या वह आवाज उनकी है अथवा नहीं

    यह भी पढ़ें: दिनाकरन से हुई हर बातचीत को सुकेश करता था रिकॉर्ड

    यह भी पढ़ें: मुश्किल में शशिकला के भतीजे दिनाकरन, फेरा के तहत भी मामला दर्ज

    comedy show banner
    comedy show banner