मुश्किल में शशिकला के भतीजे दिनाकरन, फेरा के तहत भी मामला दर्ज
जयललिता के निधन के बाद से अन्नाद्रमुक व तमिलनाडु की राजनीति अस्थिर है। शशिकला के जेल जाने के बाद पार्टी उप महासचिव दिनाकरण के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।
नई दिल्ली, प्रेट्र: एआइएडीएमके के उप मुख्य महासचिव टीटीवी दिनाकरन की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ तमिलनाडू की पलानीस्वामी सरकार उन्हें पार्टी व सरकार से बाहर रखने पर अड़ी हुई है वहीं दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है। पुलिस की एक टीम चेन्नई पहुंच चुकी है ताकि दिनाकरन को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस व्यक्तिगत तौर पर थमाया जा सके।
दिनाकरन ने पुलिस के रवैये पर हैरानी जताई है। तमिलनाडू में उन्होंने अपने धड़े के विधायकों की बैठक बुलाई थी। उसमें ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा के बाद दिनाकरन ने कहा कि लुक आउट नोटिस जारी करने की जरूरत क्या थी। उनका पासपोर्ट वैसे ही बीस तक के लिए अदालत ने जब्त किया हुआ है।
दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) प्रवीर रंजन का कहना है कि दिनाकरन पहले एनआरआइ (प्रवासी भारतीय) था। वह विदेश न भाग जाए इसलिए इमीग्रेशन अथारिटीज को अवगत कराया गया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सुकेश चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया है। उसने ही दिनाकरन को बताया था कि वह उसके धड़े को अन्नाद्रमुक का आधिकारिक चुनाव निशान दो पत्ती दिलवा सकता है। इसके लिए उसने पचास करोड़ रुपये की मांग रखी थी। उसे चांदनी चौक के एक हवाला एजेंट के जरिए दस करोड़ रुपये का भुगतान भी किया गया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर चंद्रशेखर को निशाने पर रखा और उसके पकड़े जाने के बाद सारी कहानी सामने आई।
आर्थिक अपराध की अदालत ने दिनाकरन के खिलाफ फेरा के उल्लंघन के मामले में चार्ज फ्रेम कर दिए। उन पर इस अदालत में एक जैसे दो मामले चल रहे हैं। आर्थिक अपराध से जुड़े एक अन्य मामले में शशिकला के भविष्य का फैसला अब गुरुवार को होगा। फेरा के उल्लंघन के दोनों मामलों में आर्थिक अपराध अदालत ने दिनाकरन को बरी कर दिया था, लेकिन हाईकोर्ट के जस्टिस भारतीदासन ने निचली अदालत के फैसले को 1 फरवरी 2017 को रद करते हुए दोनों मामलों को दोबारा सुनवाई के लिए वापस भेज दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।