Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIADMK चिन्‍ह 'दो पत्‍ती' रिश्‍वत मामले में दिनाकरन और उसका साथी गिरफ्तार

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Wed, 26 Apr 2017 05:57 AM (IST)

    रिश्‍वत मामले में एआईएडीएमके नेता दिनाकरन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनपर पार्टी के निशान को हथियाने के लिए घूस देने का आरोप था।

    AIADMK चिन्‍ह 'दो पत्‍ती' रिश्‍वत मामले में दिनाकरन और उसका साथी गिरफ्तार

    नई दिल्‍ली (एएनआई)। रिश्‍वत मामले में एआईएडीएमके नेता और शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन को दिल्‍ली पुलिस की अपराधा शाखा ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। उनपर पार्टी के निशान को हथियाने के लिए घूस देने का आरोप था। माना जा रहा है कि कोर्ट की सख्‍ती की वजह से ही उनको गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में उनके करीबी मल्लिकार्जुन को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं क्राइम ब्रांच ने दिनाकरन के निजी सचिव जनार्दन को सरकारी गवाह बना लिया है। कड़ी सुरक्षा घेरे में क्राइम ब्रांच के चाणक्यपुरी स्थित इंटर एस्टेट सेल में दिनाकरन, सुकेश व मल्लिकार्जुन से पिछले चार दिनों से पूछताछ की जा रही थी। आज तीस हजारी की विशेष अदालत ने आज ही इस मामले में गिरफ्तार सुकेश चंद्रशेखर की पुलिस कस्टडी को तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा लगातार तीन दिन से दिनाकरन से पूछताछ कर रही थी, जिसके बाद उन्‍होंने यह माना था कि वह सुकेश चंद्रशेखर से मिले थे। चंद्रशेखर वहीं शख्‍स है जो दिनाकरण और भारतीय निर्वाचन आयोग के बीच घूस की डीलिंग में मिडिलमैन का काम कर रहा था।

    दिल्ली पुलिस ने दिनाकरन के खिलाफ 17 अप्रैल को एफआईआर दर्ज की थी। शशिकला गुट ने आरके नगर असेंबली सीट पर उपचुननाव के लिए दो पत्‍ती चुनाव चिन्‍ह मांगा था। पन्नीरसेल्वम गुट ने भी इसके लिए दावा किया था। इसलिए चुनाव आयोग ने इसे जब्त कर लिया था। दिल्‍ली पुलिस के एक उच्‍च अधिकारी के मुताबिक बिचौलिए सुकेश ने इसके लिए पचास करोड़ रुपए की डील की थी। उसके पास से पुलिस को 1.30 करोड़ रुपए के साथ-साथ दो कार भी बरामद की गई थीं। बिचौलिए को रविवार को दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल से गिरफ्तार किया गया था।

    यह मामला उस वक्त शुरू हुआ जब तमिलनाडु में एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान एआइएडीएमके के दो गुटों के बीच विवाद होने के कारण चुनाव आयोग ने पार्टी चिन्ह को ही जब्त कर लिया। दिल्ली पुलिस का कहना है कि चुनाव से पूर्व ही दिनाकरन किसी भी कीमत पर चिन्ह को अपने पक्ष में प्राप्त करना चाहते थे। जिसके चलते उन्होंने चुनाव आयोग के अधिकारियों से संपर्क साधने के लिए सुकेश का सहारा लिया।

    यह भी पढ़ें: अदालत ने पूछा, अब तक दिनाकरन पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई

    यह भी पढ़ें: 'दो पत्‍ती' के लिए घूस का मामला: दिनाकरन ने मानी चंद्रशेखर से मिलने की बात, लेकिन...

    अदालत ने पूछा, अब तक दिनाकरन पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई - See more at: http://www.jagran.com/news/national-why-action-not-taken-against-dinakaran-asks-court-15918833.html?src=Search-ART-Dinakaran#sthash.thTiAArk.dpuf