Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाजी अली दरगाह में प्रवेश नहीं कर पाई तृप्ति देसाई, हिरासत में लिया गया

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Thu, 28 Apr 2016 09:48 PM (IST)

    भूमाता ब्रिगेड की तृप्ति देसाई मुंबई के हाजी अली दरगाह में प्रवेश नहीं कर पाई। दरगाह के बाहर हंगामे की वजह से उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया।

    पुणे। भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई को मुंबई के हाजी अली दरगाह में घुसने नहीं दिया गया। तृप्ति देसाई अपने समर्थकों के साथ दरगाह में प्रवेश की कोशिश कर रही थी लेकिन वहां मौजूद लोगों के विरोध के चलते उन्हें दरगाह में प्रवेश नहीं करने दिया। सुबह से ही दरगाह के आसपास माहौल तनावपूर्ण था। एमआईएम, समाजवादी पार्टी एवं अवामी पार्टी के कार्यकर्ता हाजी अली के प्रवेश द्वार पर दोपहर से ही तृप्ति देसाई के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं हाजी अली में महिलाओं को प्रवेश के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर करनेवाली भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन के सदस्यों एवं उनसे समर्थकों की भी बड़ी संख्या दरगाह के प्रवेशद्वार पर प्रदर्शन कर रही थी। दोनों गुटों में टकराव रोकने के लिए पुलिस बल भी बड़ी संख्या में तैनात था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: मंदिर के बाद अब दरगाह में प्रवेश की तैयारी में तृप्ति, शिवसेना ने चेताया

    तृप्ति देसाई अपने निर्धारित समय से थोड़ा देर से हाजी अली पहुंचीं। पुलिस ने तनाव को देखते हुए पहली बार उन्हें गाड़ी से उतरने ही नहीं दिया। कुछ समय बाद वह दोबारा वहां पहुंचीं और रात आठ बजे दरगाह बंद होने तक वहीं डटी रहीं। लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं मिल सका। दरगाह बंद होने के बाद वह यह कहते हुए वहां से गईं कि अब वह मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के आवास पर जा रही हैं। वह मिलें या नहीं, लेकिन हम वहीं बैठेंगे। लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही हिरासत में ले लिया।

    बता दें कि हाजी अली दरगाह में 2011 तक महिलाओं को दरगाह के अंदर मजार तक जाने की अनुमति थी। लेकिन उसके बाद दरगाह ट्रस्ट ने कानून-व्यवस्था के नाम पर महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।

    तस्वीरों द्वारा जानिए क्या है हाजी अली दरगाह का इतिहास

    गौरतलब है कि तृप्ति देसाई महाराष्ट्र में अहमदनगर जिले के शनि शिंगणापुर मंदिर तथा नासिक स्थित त्रयंबकेश्वर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के लिए पिछले कई महीनों से चल रहे अभियान का नेतृत्व कर रही है।

    पढ़ें: हजरत अली दरगाह में घुसने पर तृप्ति देसाई को दी पीटने की धमकी

    (एएनआई इनपुट्स के साथ जेएनएन नेटवर्क)