नम आंखों से दी गई 1971 युद्ध के हीरो जनरल जैकब को श्रद्धांजलि
1971 के बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के हीरो रहे जनरल जैकब को आज श्रद्धांजलि देेने वालों का तांता लगा रहा, जिनमें भाजपा नेता एल.के. आडवाणी, विदेश राज्य मं ...और पढ़ें

नई दिल्ली। 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के हीरो रहे जनरल जैकब के निधन पर आज कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, भारत में बांग्लादेश के राजदूत सैयद मुअज्जम अली, विदेश राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह, थल सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह, नौसेना प्रमुख अरूप राहा और भारत में इजरायल के राजदूत डेनियल कारमॉन शामिल रहे।
अपने 36 साल के सैन्य जीवन में जनरल जैकब ने दूसरे विश्व युद्ध के अलावा 1965 में भारत-पाक सहित कई लड़ाइयों में हिस्सा लिया। बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान अपनी भूमिका के लिए उन्हें बेहद प्रसिद्धि मिली थी। वे गोवा और पंजाब के राज्यपाल भी रहे। पिछले साल 16 दिसंबर को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें अपनी पुस्तकें "एन ऑडिसी इन वार एंड पीस" तथा "सरेंडर एट ढाका" भी भेंट की थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।