Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा

    By Edited By:
    Updated: Wed, 09 Jan 2013 09:45 PM (IST)

    जम्मू [जागरण न्यूज नेटवर्क]। पुंछ के मनकोट सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की ओर से नियंत्रण रेखा लांघकर की गई बर्बरता के खिलाफ बुधवार को जम्मू जिले के विभ ...और पढ़ें

    Hero Image

    जम्मू [जागरण न्यूज नेटवर्क]। पुंछ के मनकोट सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की ओर से नियंत्रण रेखा लांघकर की गई बर्बरता के खिलाफ बुधवार को जम्मू जिले के विभिन्न संगठनों का गुस्सा सातवें आसमान पर था।

    कठुआ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने पाकिस्तानी सेना की अमानवीय हरकत पर रोष जताते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। हीरानगर के लोगों में भी भारी रोष व्याप्त है। बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र बख्शी के नेतृत्व में तहसील कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर पाकिस्तान सरकार का पुतला जलाया व नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहे थे। बख्शी ने कहा कि पाकिस्तान सीमा पर अकारण गोलीबारी करता रहता है। 2012 में पाकिस्तान ने सांबा जिले के चचवाल क्षेत्र में सुरंग निकाली। पानसर, मंगूचक और रामगढ़ सेक्टरों में गोलीबारी कर बीएसएफ व स्थानीय लोगों को घायल किया। केंद्र सरकार इतना सब होते हुए भी मुंहतोड़ जवाब देने की बजाए हर बार पाकिस्तान से शिकायत ही करती आई है। इसी प्रकार कई संगठनों ने राज्य से अफस्पा हटाने को लेकर मुख्यमंत्री उमर अब्दुला के बयानों पर विरोध जताया और भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सिरीज शुरू होने को लेकर केंद्र सरकार की निंदा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर