Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोल पर 'आप' विधायक से धक्का-मुक्की, मारने की दी धमकी

    By anand rajEdited By:
    Updated: Sat, 04 Apr 2015 11:44 AM (IST)

    सिवाया टोल प्लाजा पर बाउंसरों ने शुक्रवार को दिल्ली की देवली सीट से आप के विधायक प्रकाश जरवाल को गोली मारने की धमकी दी। विधायक की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

    दौराला। सिवाया टोल प्लाजा पर बाउंसरों ने शुक्रवार को दिल्ली की देवली सीट से आप के विधायक प्रकाश जरवाल को गोली मारने की धमकी दी। विधायक की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। दिल्ली की देवली सीट से आप विधायक प्रकाश जरवाल शुक्रवार को अपने दोस्त भगवानदास व ओमप्रकाश के साथ इनोवा से कहीं जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह 11 बजे उनकी गाड़ी सिवाया टोल प्लाजा के बूथ नंबर तीन पर रुकी। इस बूथ पर मनीष व सोनू शर्मा तैनात थे। दोनों ने विधायक से टोल टैक्स मांगा, जिस पर उन्होंने खुद को विधायक बताकर अपना आइकार्ड दिखाया और जाने देने की बात कही। इस पर कर्मियों ने उनके साथ अभद्रता कर दी। सूचना पर पहुंचे सीओ बृजेश कुमार ने बताया कि विधायक ने बताया कि टोल टैक्स के 80 रुपये नहीं देने पर प्लाजा के बाउंसर उन्हें गोली मारने की धमकी दे रहे थे।

    सीओ साहब, क्या प्लाजा पर ऐसे ही पिटेंगे विधायक

    आप विधायक प्रकाश जरवाल ने दौराला थाने पर सीओ बृजेश कुमार सिंह से कहा सीओ साहब, क्या टोल प्लाजा पर ऐसे ही पिटेंगे विधायक। इस पर सीओ ने कहा कि ऐसे ही एक बार खुद मुझसे भी आन ड्यूटी टोल मांगा गया था।

    केजरीवाल से करेंगे शिकायत

    टोल प्लाजा के सुरक्षा अधिकारी मनिंदर विहान भराला ने बताया कि विधायक की इनोवा में बीयर की बोतलें रखी थीं। टोल कर्मियों का कहना है कि इनोवा गाड़ी में दो लड़कियां भी थीं। जिन्हें थाने ले जाते समय रास्ते में ही किसी ढाबे में उतार दिया गया। थ वेस्टर्न टोल वे कंपनी के जीएम प्रिंस मैथ्यू ने कहा कि आप पार्टी के विधायक ने पहले सुरक्षा कर्मियों से गालीगलौज की थी जिसका टोल कर्मियों ने विरोध किया था। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मामले की शिकायत करेंगे।

    बढ़ रहीं अभद्रता की घटनाएं

    भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव राकेश टिकैत ने कहा कि टोल कंपनी टोल शुल्क वसूलने के लिए हर हद तक जाने को तैयार रहती है। इसके लिए बाउंसर भी नियुक्त कर रखे हैं। टोल पर वाहन चालकों से मारपीट व अभद्रता की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। शिकायत डीएम से की जाएगी।

    पूर्व डीएम से ले लिया था टोल

    गत माह मेरठ के निवर्तमान जिलाधिकारी नवदीप रिनवा गुजर रहे थे। उन्होंने अपना परिचय दिया था, लेकिन बाउंसरों ने उन्हें भी नहीं पहचाना और वह टोल टैक्स देकर गुजरे थे।

    महिलाओं को देख करते हैं अभद्रता

    भाकियू के संजय दौरालिया ने बताया कि अगर वाहन में महिला बैठी होती है तो वाहन के आते ही बाउंसर उसे घेर लेते हैं। उसके सामने ही अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगते हैं। मजबूरी में लोगों को पूरा शुल्क देकर जाना पड़ता है।

    पढ़ेंः चंडीगढ़ में अगली रणनीति बनाएंगे योगेंद्र यादव व प्रशांत भूषण

    पढ़ेंः नीतीश-केजरी की दोस्ती में लालू बन सकते हैं रोड़ा

    comedy show banner
    comedy show banner