अन्नाद्रमुक के आंतरिक मामले में राज्यपाल का दखल से इन्कार
अन्नाद्रमुक के 19 विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री में अविश्वास जताने के बाद राज्य में राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है।
चेन्नई, आइएएनएस। तमिलनाडु के राज्यपाल सीएच विद्यासागर राव ने अन्नाद्रमुक के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप करने से इन्कार कर दिया। डीएमके सहित अन्य विपक्षी पार्टियों ने बुधवार को राज्यपाल से मुलाकात कर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने और मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी को विश्वास मत का सामना करने का निर्देश देने की मांग की।
विपक्षी दलों ने कहा कि राज्यपाल ने उनकी मांग ठुकरा दी। अन्नाद्रमुक के 19 विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री में अविश्वास जताने के बाद राज्य में राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है। राजभवन में हुई मुलाकात के बाद विधतालै चिरुट्टैगल काट्ची (वीसीके) के नेता तिरुमवलवन ने कहा कि राज्यपाल ने उनसे कहा कि गेंद अभी उनके पाले में नहीं है। अविश्वास जताने वाले 19 विधायक अभी तक अन्नाद्रमुक में ही हैं।
तिरुमवलवन ने कहा, 'हमने उनसे (राज्यपाल) कहा कि गेंद आपके पाले में है। राज्यपाल ने कहा कि गेंद अभी तक उनके पाले में नहीं आया है। इसमें केंद्र की भाजपा सरकार की मंशा की झलक मिलती है। भाजपा अन्नाद्रमुक सरकार को नहीं गिराना चाहती है।
राजनाथ से मिले तमिलनाडु के मंत्री
तमिलनाडु के मंत्रियों और अन्नाद्रमुक के नेताओं ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। माना जा रहा है कि अन्नाद्रमुक नेताओं ने गृह मंत्री को राज्य के मौजूदा राजनीतिक संकट से अवगत कराया। सूत्रों ने बताया है कि गृह मंत्री ने उनसे कहा कि 19 विधायकों का बागी हो जाना अन्नाद्रमुक का आंतरिक मामला है। वर्तमान स्थिति में राज्यपाल हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: फटकार के बाद अमेरिका ने अब पाकिस्तान को पुचकारा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।