Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फटकार के बाद अमेरिका ने अब पाकिस्तान को पुचकारा

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Wed, 30 Aug 2017 04:25 PM (IST)

    खबर है कि अमेरिका इस्लामाबाद में अपने दूतावास के जरिए पाकिस्तान से दोबारा द्विपक्षीय वार्ता शुरू करने की कोशिश कर रहा है।

    फटकार के बाद अमेरिका ने अब पाकिस्तान को पुचकारा

    वाशिंगटन, प्रेट्र।  अमेरिका ने पाकिस्तान को फटकारने के बाद अब पुचकारा है। डोनाल्ड ट्रंप के बयानों से बौखलाए पाकिस्तान के अमेरिका के साथ वार्ता व द्विपक्षीय दौरों को रोके जाने की घोषणा के बाद अमेरिकी रुख में नरमी आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा 'वह पाकिस्तान के साथ अपने रिश्ते व भागीदारी को महत्व देता है। हम उम्मीद करते हैं कि आपस में तय समय पर वार्ताएं होंगी।' ज्ञात हो कि पाकिस्तान ने इस सप्ताह ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों के साथ होने वाली तीन बैठकों को स्थगित कर दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अपने अमेरिकी समकक्ष से होने वाली वार्ता भी रद कर दी है।

    खबर है कि अमेरिका इस्लामाबाद में अपने दूतावास के जरिए पाकिस्तान से दोबारा द्विपक्षीय वार्ता शुरू करने की कोशिश कर रहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने गत दिनों कहा था कि हम पाकिस्तान को अरबों रुपये की मदद कर रहे हैं लेकिन वह आतंकवादियों को पनाह दे रहा है। इस बीच अमेरिकी सीनेटर डैन सुलिवैन ने डोनाल्ड ट्रंप की अफगान नीति की सराहना की है। वहीं अमेरिकी मंत्रालय के पूर्व अधिकारी लॉरेल मिलर ने कहा है कि पाकिस्तान को भारत के अफगानिस्तान से अच्छे होते रिश्ते की चिंता सता रही है।

    यह भी पढ़ें : रूस मामले में ट्रंप जूनियर से पूछताछ करेगी संसदीय समिति

    comedy show banner
    comedy show banner