Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयललिता के भर्ती होने के बाद अपोलो से निकलने वाले रोगियों को ‘फ्री ऑटो सर्विस’

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Sat, 08 Oct 2016 06:08 PM (IST)

    22 सितंबर को जयललिता बुखार व डिहाइड्रेशन की शिकायत के साथ अस्‍पताल में भर्ती हुईं थीं। इसके बाद इस अस्‍पताल से निकलने वाले रोगियों को चेन्‍नई का एक ऑट ...और पढ़ें

    Hero Image

    चेन्नई (एएनआई)। चेन्नई अपोलो अस्पताल में मुख्यमंत्री जयललिता के भर्ती होने के बाद ऑटो चालक सुगुमार ने अपोलो अस्पताल से निकलने वाले रोगियों के लिए फ्री ऑटो सर्विस शुरू की है। 22 सितंबर को जयललिता बुखार व डिहाइड्रेशन की शिकायत के साथ अपोलो अस्पताल में भर्ती हुईं थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तब से उनके स्वास्थ्य को लेकर काफी बातें हो रही हैं। इसे राजनितिक रंग भी देने की कोशिश की गयी। भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन की भी मांग की। हालांकि अपोलो अस्पताल से जयललिता के स्वास्थ्य संबंधित बुलेटिन जारी किए गए जिसके अनुसार उनके सेहत में सुधार हो रहा है।

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को मुख्यमंत्री का हाल जानने पहुंचे थे और बताया कि उनके स्वास्थ्य में सुधार है। डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है। हजारों लोग अस्पताल के बाहर उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं।

    जयललिता से राहुल की मुलाकात के पीछे नहीं छिपी है कोई राजनीतिक मंशा: कांग्रेस