Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग को जूता मारने की बात कहने पर TMC नेता गिरफ्तार

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Thu, 21 Apr 2016 09:32 PM (IST)

    अधिक मतदान करा कर चुनाव आयोग के मुंह पर कालिख पोतने और अपशब्दों का प्रयोग करने वाले तृणमूल नेता अनवर खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

    कोलकाता (जागरण संवाददाता)। काशीपुर-बेलगछिया विधानसभा केंद्र में अधिक मतदान करा कर चुनाव आयोग के मुंह पर कालिख पोतने और जूता मारने संबंधी अपशब्दों का प्रयोग करने वाले तृणमूल कांग्रेस के नेता अनवर खान को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। अनवर पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। उनकी गतिविधियों को देखते हुए चुनाव आयोग ने उन्हें मतदान प्रक्रिया समाप्त होने तक नजरबंद कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को मतदान के दौरान अनवर खान मोबाइल फोन पर किसी को आदेश दे रहे थे कि उन्हें घर से नहीं निकलने दिया जा रहा है। इसीलिए घर से अधिक से अधिक लोगों को बाहर निकाल कर सर्वाधिक वोट करा कर आयोग के मुंह पर जूता मारो। यह जानकारी मिलते ही आयोग ने कोलकाता पुलिस आयुक्त को तत्काल खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

    शाह के घर पर बनी रणनीति, हाईकोर्ट के फैसले पर स्टे लेने की होगी कोशिश

    TMC प्रत्याशी ने रूपा गांगुली पर दिए गए बयान पर मांगी माफी

    पुलिस जब गिरफ्तार करने पहुंची तो वह फरार हो गए। काफी देर तलाश करने के बाद पुलिस ने सेवेन टैंक इलाके से उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की निगरानी में होने के बावजूद वह कैसे वहां से भाग निकले इसे लेकर सवाल उठ रहा है। आयोग के निर्देश पर अनवर के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

    हरिहरपाड़ा में सीपीआइ के कार्यकर्ता की मौत,टीएमसी कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज

    पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें