चुनाव आयोग को जूता मारने की बात कहने पर TMC नेता गिरफ्तार
अधिक मतदान करा कर चुनाव आयोग के मुंह पर कालिख पोतने और अपशब्दों का प्रयोग करने वाले तृणमूल नेता अनवर खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कोलकाता (जागरण संवाददाता)। काशीपुर-बेलगछिया विधानसभा केंद्र में अधिक मतदान करा कर चुनाव आयोग के मुंह पर कालिख पोतने और जूता मारने संबंधी अपशब्दों का प्रयोग करने वाले तृणमूल कांग्रेस के नेता अनवर खान को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। अनवर पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। उनकी गतिविधियों को देखते हुए चुनाव आयोग ने उन्हें मतदान प्रक्रिया समाप्त होने तक नजरबंद कर दिया है।
गुरुवार को मतदान के दौरान अनवर खान मोबाइल फोन पर किसी को आदेश दे रहे थे कि उन्हें घर से नहीं निकलने दिया जा रहा है। इसीलिए घर से अधिक से अधिक लोगों को बाहर निकाल कर सर्वाधिक वोट करा कर आयोग के मुंह पर जूता मारो। यह जानकारी मिलते ही आयोग ने कोलकाता पुलिस आयुक्त को तत्काल खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
शाह के घर पर बनी रणनीति, हाईकोर्ट के फैसले पर स्टे लेने की होगी कोशिश
पुलिस जब गिरफ्तार करने पहुंची तो वह फरार हो गए। काफी देर तलाश करने के बाद पुलिस ने सेवेन टैंक इलाके से उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की निगरानी में होने के बावजूद वह कैसे वहां से भाग निकले इसे लेकर सवाल उठ रहा है। आयोग के निर्देश पर अनवर के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।