Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हरिहरपाड़ा में सीपीआइ के कार्यकर्ता की मौत,टीएमसी कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज

    By anand rajEdited By:
    Updated: Thu, 21 Apr 2016 01:04 PM (IST)

    प.बंगाल के हरिहरपारा में टीएमसी कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस कार्यकर्ता के अपहरण का आरोप लगा है। मामले में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुलिस से शिकायत की है।

    नई दिल्ली (एएनआइ)। प.बंगाल के हरिहरपाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के पोलिंग बूथ एजेंट को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से आजाद कराया। दरअसल आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीती रात कांग्रेस के बूथ एजेंट का अपहरण कर लिया। जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने साथी को आजाद कराया। मामले में कांग्रेस ने हरिहरपाड़ा पुलिस स्टेशन में टीएमसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के अपहृत कार्यकर्ता का नाम बासु मलपहारिया बताया जा रहा है। आज सुबह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बासु को ढूढ़ते हुए एक फैक्टरी पहुंचे। यहां पहुंच कर इन लोगों ने बासु को आजाद कराया। फैकटरी हरिहरपाड़ा के टीएमसी उम्मीदवार नियामत एसके की बताई जा रही है।

    सीपीआइ कार्यकर्ता की मौत

    वहीं दूसरी ओर मुर्शिदाबाद के जितपुर गांव में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा देसी बम फेंके जाने से एक सीपीआइ (एम) कार्यकर्ता की मौत हो गई।

    बता दें कि पश्चिम बंगाल में आज तीसरे चरण का मतदान चल रहा है। इस दौरान यहां की 62 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं।

    ये भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव से संबंधित सभी खबरों के लिए क्लिक करें