Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोरवेल से जिंदा निकले 3 साल के मासूम की अस्पताल में मौत, सीएम ने जताया दुख

    मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बोरवेल में गिरे तीन साल के बच्चे की मौत हो गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अभय को बोरवेल से बाहर निकाला गया था।

    By Manish NegiEdited By: Updated: Sat, 23 Jul 2016 04:11 PM (IST)

    भोपाल, (एएनआई)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में शुक्रवार शाम को बोरवेल में गिरे तीन साल के अभय की मौत हो गई है। बीएसएफ द्वारा चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अभय को बोरवेल से बाहर निकाला गया। लेकिन, अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चे की मौत पर दुख जताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि 'मैं अत्यंत व्यथित हूँ कि ग्वालियर के सुल्तानपुर खेरिया में बोरवेल में गिरे नन्हें बालक अभय पचौरी को तमाम प्रयासों के बाद भी बचाया न जा सका।' साथ ही उन्होंने लोगों से बोरवेल को ढक कर रखने की अपील की।

    गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को अभय पचौरी खेलते वक्त बोरवेल में गिर गया। अभय जब काफी देर बाद भी घर नहीं लौटा तो उसके परिजन अभय को ढूंढने निकले। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि अभय बोरवेल में गिर गया है।

    बीएसएफ ने चलाया था रेस्क्यू ऑपरेशन

    200 फीट गहरे बोरवेल में फंसे अभय के लिए बीएसएफ जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। अभय की जान बचाने के लिए घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए रखा। अभय की लोकेशन पता करने के लिए बोरवेल में कैमरा डाला गया। कैमरे के जरिए पता चला कि बच्चा 25 से 30 फीट के बीच फंसा हुआ है। बीएसएफ के जवानों के अलावा मौके पर कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

    बोरवेल के पास खोदा गड्ढा

    अभय को बाहर निकालने के लिए बोरवेल के पास एक गड्ढा खोदा गया था। गड्ढे में ऑक्सीजन की सप्लाई भी दी गई। साथ में डॉक्टरों की एक टीम भी मौजूद थी।

    दो साल की मासूम बच्ची 700 फीट गहरे बोरवेल में गिरी

    बोरवेल की मिट्टी धंसकने से युवक की मौत