Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर : 36 घंटे की मुठभेड़ के बाद लश्कर के तीन आतंकी ढेर

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Fri, 09 Dec 2016 07:03 PM (IST)

    सेना के उत्तरी कमान ने ट्वीट में बताया, 'चारों ओर से घेरे गए तीनों आतंकी मारे गए। दो शव और तीन हथियार बरामद कर लिए गए हैं।'

    श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच 36 घंटे चली मुठभेड़ शुक्रवार को खत्म हो गई। इसमें लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी मारे गए हैं। मुठभेड़ अनंतनाग जिले के बिजबेहड़ा इलाके में हुई। गोलीबारी की चपेट में आ जाने से एक नागरिक की भी मौत हुई है। सेना का एक जवान घायल हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना के उत्तरी कमान ने ट्वीट में बताया, 'चारों ओर से घेरे गए तीनों आतंकी मारे गए। दो शव और तीन हथियार बरामद कर लिए गए हैं।' हालांकि श्रीनगर स्थित 15वीं कोर के मुख्यालय ने अभियान के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

    पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकी जिस घर में छुपे थे, वहां उसके मलबे से दो शव बरामद किए गए हैं। दोनों आतंकी स्थानीय थे और उनकी पहचान माजिद मोहीउद्दीन जरगर और रहुल अमीन डार के रूप में हुई है। माजिद कुलगाम जिले के क्विमोह और रहुल अनंतनाग जिले के वेस्सु का रहने वाला है। दोनों के शव उनके रिश्तेदारों को सौंप दिए गए हैं। यह अभियान गुरवार सुबह शुरू हुआ था।

    अनंतनाग में सुरक्षा बलों को आतंकियों के एक गांव में मौजूद होने की जानकारी मिली थी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने गांव में खोज अभियान शुरू किया। इस दौरान भारतीय सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सेना के जवानों ने गोलीबारी का जवाब दिया। गुरवार रात गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया था। गुरवार को मुठभेड़ स्थल के समीप एक गोली लगने से 24 वषर्षीय एक युवक की कथित तौर पर मौत हो गई थी। अधिकारी ने कहा कि जिस समय सुरक्षाबल मुठभेड़ स्थल के पास पथराव कर रहे एक समूह से निपट रहे थे, तभी अनंतनाग जिले के संगम इलाके के निवासी आरिफ शाह को कहीं से अचानक आकर एक गोली लग गई थी हालांकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि शाह प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई में मारा गया है।

    जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में आतंकियों ने 13.38 लाख रुपये लूटे