Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 घंटे चली मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

    By Edited By:
    Updated: Wed, 03 Sep 2014 01:40 AM (IST)

    सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के बाला हांजन इलाके में लगभग 14 घंटे चली भीषण मुठभेड़ में जैश-ए-मुहम्मद के जिला कमांडर अल्ताफ अहमद राथर उर्फ अकरम समेत तीन आतंकियों को मार गिराया। इनमें 13 दिन पहले जैश में शामिल होने वाला शौकत अहमद भी शामिल है। इस बीच, जैश आतंकियों के मारे जाने के बाद बाला हांजन, राजपोरा और उसके साथ सटे इलाकों में लोग ¨हसा पर उतर आए। ¨हसक प्रदर्शनों पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठियों के साथ-साथ आंसूगैस का भी सहारा लेना पड़ा। झड़पों में छह सुरक्षाकर्मियों सहित 12 लोग घायल हो गए।

    जागरण ब्यूरो, श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के बाला हांजन इलाके में लगभग 14 घंटे चली भीषण मुठभेड़ में जैश-ए-मुहम्मद के जिला कमांडर अल्ताफ अहमद राथर उर्फ अकरम समेत तीन आतंकियों को मार गिराया। इनमें 13 दिन पहले जैश में शामिल होने वाला शौकत अहमद भी शामिल है। इस बीच, जैश आतंकियों के मारे जाने के बाद बाला हांजन, राजपोरा और उसके साथ सटे इलाकों में लोग ¨हसा पर उतर आए। ¨हसक प्रदर्शनों पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठियों के साथ-साथ आंसूगैस का भी सहारा लेना पड़ा। झड़पों में छह सुरक्षाकर्मियों सहित 12 लोग घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार देर शाम सेना की 44 आरआर और सीआरपीएफ की 182वीं व 83वीं वाहिनी के जवानों के साथ राज्य पुलिस के एसओजी दस्ते ने बाला हांजन गांव में छिपे जैश के आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया। यह गांव पुलवामा के राजपोरा कस्बे के साथ सटा हुआ है। रात दस बजे शुरू हुई यह मुठभेड़ आधी रात के बाद कुछ देर के लिए थम गई। मंगलवार तड़के सुरक्षाबलों ने आतंकियों से समर्पण की अपील की, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ और आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

    घटना के विरोध में लोग उत्तेजक नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतर आए। कई ने राजपोरा पुलिस स्टेशन का रुख किया और आतंकियों के शव जबरन लेने के लिए पथराव पर उतर आए। स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस ने भी बल प्रयोग किया।

    किश्तवाड़ में आतंकी ठिकाना ध्वस्त:

    जम्मू। किश्तवाड़ के दूरदराज इलाकों में आतंकवादियों को करारा आघात देते हुए सेना ने मंगलवार को उनके छिपने के एक ठिकाने को ध्वस्त कर दिया।

    नावापाची के ऊपरी इलाके में आतंकवादियों का ठिकाना होने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए भंदरकूट स्थित राष्ट्रीय राइफल्स की बटालियन ने किश्तवाड़ पुलिस के साथ संयुक्त अभियान छेड़ दिया। ठिकाने से स्नाइपर राइफल व मैग्जीन बरामद हुई। इसके अलावा 17 गोलियां, दो हैंड ग्रेनेड, दो रेडियो सेट व अन्य कुछ सामान भी मिले।

    पढ़े: आतंकियों से लोहा लेते दो जवान शहीद, अधिकारी समेत 3 घायल

    खौड़ में नियंत्रण रेखा पर मिली 60 मीटर सुरंग