Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदी पर पी. चिदंबरम ने किया हमला, कहा- ये है साल का सबसे बड़ा घोटाला

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 13 Dec 2016 12:11 PM (IST)

    मंगलवार को पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने नागपुर में कहा कि नोटबंदी साल का सबसे बड़ा घोटाला है इसलिए इसकी जांच की जानी चाहिए।

    नागपुर, एएनआई। नोटबंदी पर केंद्र सरकार को घेरने के लिए मंगलवार को पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने नागपुर में एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान चिदंबरम ने कहा कि नोटबंदी साल का सबसे बड़ा घोटाला है इसलिए इसकी जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि 'मैं 2000 का नोट नहीं प्राप्त कर सकता तो फिर कैसे देशभर में छापेमारी में लोगों के पास से 2000 के नए नोटों में करोड़ों रुपये मिल रहे हैं।'चिदंबरम ने कहा कि सरकार के इस अभियान का हाल वही हुआ कि खोदा पहाड़-निकली चुहिया। इस फैसले ने गरीब तबके की कमर तोड़ दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'सरकार किस गणना के आधार पर कह रही है कि एक व्यक्ति बैंक से 24 हजार रुपये निकाल सकता है, जबकि बैंको के पास देने के लिए पर्याप्त नकदी नहीं है।'उन्होंने कहा कि 'जब सारे बैंक कह रहे हैं कि उनके पास कैश नहीं है तो फिर सरकार कैसे कह सकती है कि वहां कैश है। इसलिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने इसे कुप्रबंधन का स्मारक कहा था और यह फैसला बिल्कुल वैसा ही है।'

    नोटबंदी : तीन दिन की छुट्टी के बाद खुले बैंक, लंबी कतारें

    'किसानों को किया जा रहा दंडित'

    किसानों के मुद्दे पर चिदंबरम ने कहा कि 'क्यों जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों की इस पूरी कवायद से बाहर रखा हुआ है। ऐसा करके किसानों को दंडित किया जा रहा है। आज किसान इसलिए पीड़ित है क्योंकि उनके पास बीज खरीदने और मजदूरों को देने के लिए पैसे नहीं है।' चिदंबरम ने कहा कि भारत में 45 करोड़ लोग दैनिक मजदूरी पर निर्भर होते हैं। इस फैसले से उन्हें नुकसान हो रहा है, उन्हें कौन मुआवजा देगा?

    हर कोई कर रहा है फैसले की निंदा

    विश्व में इस फैसले को कोई भी अच्छा नहीं कह रहा है। हर बड़ा अखबार और अर्थशास्री इस फैसले की निंदा कर रहा है। सरकार कालेधन से ध्यान हटाकर कैशलेस अर्थव्यवस्था को मुद्दा बना रही है। किस देश में कैशलेस अर्थव्यवस्था है? अमेरिका? सिंगापुर? चिदंबरम ने कहा कि इस कैशलेश अर्थव्यवस्था के लिए देश में बिजली कहां है? मशीनें कहां हैं ? उन्होंने कहा कि 'सरकार के इस फैसले से मैं प्रभावित हुआ हूं क्योंकि मैं बैंक से 24000 रुपये प्राप्त करने में सक्षम नहीं हूं इसलिए में शिकायत कर रहा हूं।'

    कैशलेस मुहिम को कामयाब बनाने के लिए साप्ताहिक लकी ड्रॉ 30 दिसंबर से होगी शुरू