Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत समेत पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Wed, 21 Jun 2017 08:41 AM (IST)

    भारत समेत दुनियाभर के 180 देशों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में योग किया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारत समेत पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

    नई दिल्ली/लखनऊ। भारत समेत दुनियाभर के 180 देश अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं। भारत में मुख्य आयोजन लखनऊ के रमाबाई आंबेडकर मैदान में हो रहा है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 51 हजार साधकों के साथ योगासन कर रहे हैं। योग दिवस पर देशभर में 5000 से ज्यादा आयोजन किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर NDA की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद, केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल, सांसद मीनाक्षी लेखी और भूपेंद्र यादव योगा करते हुए दिखाई दिए। 

    प्रधानमंत्री मोदी के साथ लखनऊ में सीएम अादित्यनाथ योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल रामनाइक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने योगा किया।

    अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी रायपुर में योगा किया।

    Chhattisgarh CM Dr. Raman Singh performs #Yoga in Raipur on #InternationalYogaDay pic.twitter.com/aO8ZcKsHyn

    प्रधानमंत्री ने 51 हजार साधकों के साथ किया योग
    भारत समेत दुनियाभर के 180 देश बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 51 हजार लोगों के साथ लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में विभिन्न योग आसन किया। कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ.दिनेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल थे। 

    कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए खास तरह की टी-शर्ट तैयार कराई गई थी। प्रधानमंत्री की मौजूदगी के चलते रमाबाई अंबेडकर मैदान और उसके चारों ओर चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। आयुष मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में योग दिवस के 5,000 से ज्यादा आयोजन हो रहे हैं। गौरतलब है कि पहला योग दिवस 2015 में मनाया गया था।

    यह भी पढें: आज 51 हजार लोगों के साथ योग करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    यह भी पढें: योग दिवस पर जिले में आज बड़ा कार्यक्रम,सभी तैयारियां पूरी